जयपुर। जयपुर (Jaipur) के जेके लोन हॅास्पिटल ( JK Lone Hospital ) में सोमवार रात एयरकंडीशन (AC) में आग लगने से हड़कंप मच गया। इस दौरान वार्ड में 30 से अधिक बच्चे भर्ती थे। आग की सूचना पर मौके पर 3 फायर ब्रिगेड की गाड़िया पहुंची। प्रशासन, पुलिस व स्थानीय कर्मचारियों के साथ फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया।
जेके लोन हॅास्पिटल ( JK Lone Hospital, Jaipur ) के अधीक्षक डॉ कैलाश मीणा ने बताया कि प्री फैब्रिक वार्ड के एसी की लाइन में धुंआ उठ रहा था। जिसे ड्यूटी पर मौजूद नर्सिंग कार्मिकों व रेजिडेंट चिकित्सकों ने देखा और अस्पताल प्रशासन को इसकी सूचना दी। सभी ने बच्चों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया। इसी वार्ड के पास कैंसर पीड़ित बच्चे भी थे, जिन्हे भी एहतियात के तौर पर दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया।
जेके लोन अस्पताल में है आपातकालीन, इनडोर और आउटडोर की बेहतरीन सेवाएं
उन्होने बताया कि इस दौरान दोनों वार्डों की आक्सीजन और बिजली को भी बंद कर दिया गया। इसकी जांच के लिए कमेटी का गठन कर जांच कराई जाएगी। प्रारंभिक जांच में आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है। इस मामले में लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
Tags : JK Lone Hospital, Jaipur