Utkarsh Sindhi Camp Metro Station : उत्कर्ष : जयपुर सिंधी कैंप मेट्रो स्टेशन कॉउन्सलिंग सेंटर का भव्य शुभारंभ
जयपुर। राजस्थान में राजधानी के अति व्यस्ततम लोकेशन पर स्थित (Sindhi Camp Metro Station) सिंधी कैंप मेट्रो स्टेशन का नाम अब (Utkarsh Sindhi Camp Metro Station) ‘उत्कर्ष सिंधी कैंप मेट्रो स्टेशन’ हो गया है।
इसी अवसर पर उत्कर्ष द्वारा विद्यार्थियों के लिए कॉउन्सलिंग व एडमिशन की त्वरित सुविधा को देखते हुए (Utkarsh Sindhi Camp Metro Station) उत्कर्ष सिंधी कैम्प मेट्रो स्टेशन पर उत्कर्ष के कॉउन्सलिंग एवं एडमिशन सेंटर शुरू किया गया है। जिसका भव्य शुभारंभ कोरोना संबंधी दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए उत्कर्ष क्लासेस के फाउंडर एण्ड सीईओ डॉ. निर्मल गहलोत की माता श्रीमती भँवरी गहलोत के कर-कमलों द्वारा किया गया।
इस महत्त्वपूर्ण अवसर के उपलक्ष्य में संस्था निदेशक ने देश भर के सभी विद्यार्थी वर्ग का आभार प्रकट करते हुए बताया कि इस कॉउन्सलिंग व एडमिशन सेंटर पर विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं व कॅरियर संबंधी मार्गदर्शन के साथ ही संस्था द्वारा संचालित ऑफलाइन व ऑनलाइन माध्यम से चलायमान कोर्सेस व बैचेज तथा एडमिशन के संबंध में जरूरी व अनिवार्य सूचनायें प्रदान की जाएगी।
समारोह के अंत में संस्था के डिप्टी सीईओ सुशील मिश्रा, आपरेशन मैनेजर निर्मल पाठक एवं मुकेश चौहान ने सभी अतिथियों व विद्यार्थियों का व विनय एन. जोशी को सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।
ये रहे उपस्थित
मेट्रो स्टेशन के गेट न. 1 पर मौजूद इस कॉउन्सलिंग सेंटर (Counseling Center) के उद्घाटन समारोह में संस्था निदेशक के अलावा सह-संस्थापक तरुण गहलोत, डॉ. सतीश बत्रा, आर. के. वैष्णव, कुमार गौरव, अक्षय गौड़, एस. वी. सिंह, नरेंद्र थानवी, सहदेव सर, महेंद्र चौधरी, जितेंद्र चारण, जगदीप, सारिका, नितेश त्रिपाठी, रामकरण, मुकेश दीवान, विवेक चौहान, कृष्ण कुमार इत्यादि अतिथिगण उपस्थित रहे।
उपलब्धि : उत्कर्ष क्लासेस के यूट्यूब चौनल ने छुआ 80 लाख सब्सक्राइबर्स का आँकड़ा..
उत्कर्ष के डॉ. गहलोत ने जताया आभार
इसी मौके पर जानकारी प्रदान करते हुए डॉ. गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म यूट्यूब चैनल पर उत्कर्ष क्लासेस के आधिकारिक यूट्यूब चौनल पर जुड़े 8 मिलियन (80 लाख) सब्सक्राइबर्स को उत्कर्ष परिवार का अभिन्न अंग बताते हुए सभी विद्यार्थियों व शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया।
साथ ही इस उपलब्धि का श्रेय देश भर के विद्यार्थियों के स्नेह और उत्कर्ष क्लासेस पर किए गए उनके विश्वास के साथ ही समस्त गुरुजनों सहित संस्था के सभी कर्मचारी वर्ग एवं शुभचिंतकों को दिया।
मॉं के कर कमलों से उत्कर्ष सिंधी कैंप मैट्रो स्टेशन पर आज Counselling & Admission Centre का शुभारंभ हुआ। pic.twitter.com/AjZeD7Woku
— Nirmal Gehlot (@NirmalUtkarsh) December 27, 2021