जयपुर। जयपुर हेरिटेज सिटी के साथ राजस्थान के कल्चर की ख़ुशबू को महसूस करते हुए जयपुर एबीसीडी वॉकिंग फेस्ट के दूसरे दिन (Jaipur ABCD Walking Fest Cultural Heritage Walk ) कल्चरल हेरिटेज वॉक का आयोजन किया गया।
एब्डोमिनल कैंसर ट्रस्ट के फाउंडर डॉ. संदीप जैन ने बताया कि फेस्ट में आज सुबह 6 बजे तक़रीबन 2000 से ज़्यादा लोग इस वॉक का हिस्सा बने। साथ ही 70 शहरों के 5000 वॉकर्स ने अपने अपने शहरों में वॉक करी, जयपुर के जलेबी चौक से शुरू होकर हेरिटेज रूट, जंतर मंतर, सिटी पैलेस, आतिश मार्केट, हवामहल होती हुए ढोल, कच्छि घोड़ी, शहनाई, खड़ताल और नोबत की लहरियों के बीच नाचते गाते, हेरिटेज को निहारते हुए जयपुर वासियों ने अपनी वॉक को पूरा किया।
वॉक में राजस्थान के फ़ोक कलाकार, सोशल ग्रूप्स, केन्सर सर्वाइवरो ने भी शिरकत की। निदेशक, आईआईईएमआर, मुकेश मिश्रा ने बताया कि वॉक का फ्लैग ऑफ उपमहापौर, असलम फारूकी, पंडित सुरेश मिश्रा, आर ए एस, पंकज ओझा, असिस्टेंट डायरेक्टर डीआईपीआर गोविंद पारीक, आरपीएस हरि शंकर, पार्षद रजत विश्नोई, भूपेन्द्र मीना, नरिशंत शर्मा ओर अधिवक्ता कमलेश शर्मा द्वारा किया गया।
एब्डोमिनल कैंसर डे
19 मई को एब्डोमिनल कैंसर डे मनाया जाएगा, जिसमें ’अवेयेरनेस इज पावर‘ टॉक शो और 22 मई को एबीसीडी हेल्थ कैंप आयोजित होगा।
Tags : Cultural Heritage Walk , Heritage Walk,