जयपुर। राजस्थान सहित देशभर में पड़ रहे कोहरे व धुंध के चलते रेल यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। जिसके चलते उत्तर पश्चिम रेलवे ने दिल्ली मंडल की कई ट्रेनों को 21 जनवरी 2024 से 28 जनवरी 2024 तक कैंसिल कर दिया है। इसकी जानकारी रेलवे की और से जारी की गई है।
दिल्ली मंडल में कोहरे के कारण ट्रेनों के देरी से चलने के कारण तथा रेलखंडो पर पाथ की सुगम उपलब्धता के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित ट्रेनों के कुछ ट्रिप रद्द किए गए हैं। इन ट्रेनों की लिस्ट इस प्रकार से है।
दिल्ली मंडल की कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट
1. गाड़ी संख्या 04469, रेवाड़ी-दिल्ली स्पेशल रेल सेवा दिनांक 21.01.24 व 28.01.24 को रद्द रहेगी।
2. गाड़ी संख्या 19701, जयपुर-दिल्ली केंट रेल सेवा दिनांक 20.01.24 व 27.01.24 को रद्द रहेगी।
3. गाड़ी संख्या 19702, दिल्ली केंट-जयपुर रेल सेवा दिनांक 22.01.24 व 29.01.24 को रद्द रहेगी।
4. गाड़ी संख्या 14727, श्रीगंगानगर-तिलक ब्रिज रेल सेवा दिनांक 20.01.24 व 27.01.24 को रद्द रहेगी।
5. गाड़ी संख्या 14737, भिवानी-तिलक ब्रिज रेल सेवा दिनांक 21.01.24 व 28.01.24 को रद्द रहेगी।
6. गाड़ी संख्या 14738, तिलक ब्रिज-भिवानी रेल सेवा दिनांक 21.01.24 व 28.01.24 को रद्द रहेगी।
7. गाड़ी संख्या 14728, तिलक ब्रिज-श्रीगंगानगर रेल सेवा दिनांक 21.01.24 व 28.01.24 को रद्द रहेगी।
अब वंदे भारत ट्रेन से करें माता वैष्णों देवी के दर्शन, आईआरसीटीसी का शानदार पैकेज, जाने किराया और अन्य डिटेल्स
Tags : Indian railways, fog trains cancelled, list of trains cancelled, trains cancelled today, भारतीय रेलवे, आईआरसीटीसी