जयपुर। राजधानी जयपुर के विधाधरनगर के एमपी थियेटर में रंगीलो राजस्थान होली धमाल का आयोजन किया गया। जागृति फांउडेशन एवं ग्रीन इंग्लिश सीनियर सैकेंडरी स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में शेखावाटी कलचरल आफ मंडावा के कलाकारों ने चंग की थाप पर रसिया होली धमाल और श्याम भजनों की मधुर प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया।
इस भव्य रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाले कलाकारों के साथ ताल से ताल मिलाकर लोग होली धमाल महोत्सव का आनंद उठाते नजर आये।
कार्यक्रम आयोजक व पार्षद प्रियंका अग्रवाल ने बताया कि हमें अपनी सांस्कृतिक विरासतको बचाए रखने ओर भfवी पीढी को राजस्थानी कल्चर के बारे में जानकारी देने के लिए जागृति फांउडेशन की ओर से हर साल ये आयोजन किया जाता है।
बेहद रोमांचक कार्यक्रम में ड्रॉन के जरिए पुष्पवर्षा की गई। साथ ही महिला सशक्तिकरण को बढावा देने के लिए उनके होम मेड प्रोडेक्टस की सेल के लिए नि:शुल्क स्टॉल्स उपलब्ध करवाई गई।
वहीं, डांस परफॉर्मेंस, होली धमाल ड्रेस कोड, टैटू आर्ट, लाइव सिंगिंग व सरप्राइज एक्टिविटी के प्रतिभfगियों के उत्साहवर्धन के लिए उन्हें गिफ्ट वाउचर देकर सम्मानित किया गया।
इस बेहतरीन कार्यक्रम में आईजी अशोक कुमार गुप्ता, विनोद अग्रवाल, राघवेंद्र खंडेलवाल, राजकुमार अग्रवाल, नाथू दूधवाला, राजेंद्र मीणा, सत्यनारायण गुप्ता, हंसराज परवानी, श्रिधकरण परसरामपुरिया मां ज्वेलर्स, दिनेश मित्तल अध्यक्ष सीकर रोड व्यापार महासंघ, आलोक अग्रवाल भैरव ग्रुप, हरिप्रसाद जांगिड़ दर्शन ज्वेलर्स, संजय जोशी एसकेजे ज्वैलर्स, अनिल मौसुन, जेकेजे ज्वैलर्स, रामदयाल बढ़ाया जवारत ज्वेलर्स, अनिल मिश्रा समाजसेवी, संपदा ब्यूटी एडवाइजर, राजकुमार अग्रवाल समाजसेवी, नाथू दूधवाला, सत्यनारायण गुप्ता एसएनजी ग्रुप, राकेश बंसल, गंगा शरण गुप्ता समाजसेवी, राजू लाल मीणा अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा विद्याधर नगर, मनोज अग्रवाल, सवेरा टॉक कनीराम स्वीट्स, शिव भगवान जाखोटिया मौजूद रहे।
Tags : Holi, Celebration, Jaipur, Holi 2024,