Rajasthan Weather Update : जयपुर। राजस्थान में बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया है, जयपुर, भरतपुर, बांसवाड़ा सहित एक दर्जन जिलों में बारिश के चलते मौसम विभाग ने येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बारिश से मौसम में ठंडक के चलते गर्मी से निजात मिली है वहीं बीकानेर में तापमान की गर्मी व उमस ने आमजन को परेशान किया है।
बीते 24 घंटों में राज्य में सर्वाधिक वर्षा सवाईमाधोपुर तहसील में 254 मिलीमीटर दर्ज की गई। वहीं सर्वाधिक तापमान बीकानेर में 39.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और निम्नतम न्यूनतम तापमान सिरोही में 19.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
पूर्वी व पश्चिमी राजस्थान में अशिकांश स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा व कहीं कहीं भारी से अत्यंत भारी वर्षा दर्ज की गई।
मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी अनुसार टोंक, सवाईमाधोपुर, बूंदी, कोटा, जयपुर, दौसा, अलवर, बारां, झालावाड़ जिले और आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा व एक दो दौर भारी वर्षा/आकाशीय बिजली / तेज सतही हवा (अपेक्षित हवा की गति 30-40Kmph) आने की की संभावना है।
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं भरतपुर, भीलवाड़ा, अजमेर चित्तौड़गढ़, करौली, करौली, नागौर, जोधपुर, पाली, राजसमंद, उदयपुर, प्रतापगढ़, के अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा / आकाशीय बिजली और कहीं-कहीं पर तेज़ हवा (20-30 kmph) की संभावना है। इनमें येलो अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है।
राजस्थान में बारिश का दौर 31 अगस्त तक
पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी 22 से 29 अगस्त के दौरान बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है।
27-28 अगस्त 2025 को अजमेर, नागौर, डीडवाना, कुचामन, सीकर, जोधपुर, फलोदी क्षेत्र में बारिश की संभावना जताई गई है। जोधपुर,पाली,सिरोही,जैसलमेर,जालौर में लो प्रेशर सिस्टम के चलते अच्छी बारिश की संभावना बनी हुई है।
राजस्थान में 23 अगस्त को ऐसा रहेगा मौसम
राजस्थान में 23 अगस्त को कोटा संभाग के बारां,धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू,दोसा, करौली, सवाई माधोपुर, बीकानेर, चूरू, सीकर, हनुमानगढ़,जैसलमेर, नागौर इत्यादि जिलों में हल्के से माध्यम बारिश होने की संभावना बनी हुई है।
वही चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, जालौर, सिरोही, प्रतापगढ़, उदयपुर और पाली जिले में अति भारी बारिश होने की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है।
राजस्थान में 24 अगस्त को कुछ इस तरह रहेगा मौसम
राजस्थान में 24 अगस्त को बांसवाड़ा,बारां, अजमेर, भीलवाड़ा, अलवर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दोसा, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, जयपुर, करौली, झुंझुनू, प्रतापगढ़, कोटा, सवाई माधोपुर, टोंक, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, श्रीगंगानगर और नागौर जिले में हल्के से मध्यम बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
वहीं बाड़मेर, पाली, उदयपुर, राजसमंद, जालौर, सिरोही जिलों में भारी बारिश की चेतावनी भी मौसम विभाग ने जारी की है।
राजस्थान में 25 अगस्त को ऐसा रहेगा मौसम
राजस्थान में 25 अगस्त को भरतपुर, भीलवाड़ा,बूंदी, चित्तौड़गढ़, बारां, बांसवाड़ा, अलवर, दोसा, धौलपुर, डूंगरपुर, करौली, झालावाड़, प्रतापगढ़, कोटा, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, सीकर, उदयपुर, हनुमानगढ़, बाड़मेर, जैसलमेर, पाली, श्रीगंगानगर, जालौर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
वहीं अजमेर झुंझुनू बीकानेर सीकर चूरू नागौर जोधपुर, जयपुर जिलों में भारी बारिश का अलर्ट मौसम विज्ञान केंद्र ने जारी किया है।