जयपुर। राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voter’s Day ) के अवसर पर बुधवार को जयपुर के हरिश्चंद्र माथुर लोक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के सहायक निदेशक हरि शंकर आचार्य (Hari Shankar Acharya) को विशेष श्रेणी में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि (Governor) राज्यपाल (Kalraj Mishra) कलराज मिश्र थे।
यह भी पढ़ें : ज्योतिष के ये उपाय दिलाते है प्रतियोगी परीक्षा और नौकरी में सफलता
मुख्य सचिव उषा शर्मा, मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता, एचसीएम रीपा के महानिदेशक हेमंत गेरा तथा जयपुर के जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित अतिथि के रूप में मौजूद रहे। आचार्य को यह सम्मान मतदाता जागरूकता की दिशा में किए गए उल्लेखनीय कार्यों की लिए प्रदान किया गया। सम्मान स्वरूप प्रमाण पत्र और स्मृति चिह्न दिया गया।
कार्यक्रम में पांच जिला निर्वाचन अधिकारियों सहित कुल 29 जनों का सम्मान विभिन्न श्रेणियों में किया गया। आचार्य को पूर्व में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रमों में तीन बार सम्मानित किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
Tags : National Voters Day