Rajasthan weather Today :जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना संक्रमण (CoronaVirus) के बीच मौसम का मिजाज कई दिनों से लगातार बदल रहा है। अब चक्रवाती तूफान (Cyclone Tauktae) तौकते (Tauktae) भी अपना असर प्रदेश में दिखाने वाला है।
जिसका असर दो दिन बाद 16 एंव 17 मई को राजस्थान में देखने को मिलेगा। इससे तेज हवाओं के साथ (Rajasthan) बरसात होगी।
पिछले कई दिनों से राजस्थान में (Rajasthan weather Today) पश्चिमी विक्षोभ के चलते बदले हुए मौसम (Weather) का मिजाज देखने को मिल रहा है।
इस चक्रवाती तूफान तौकते (Cyclone Tauktae) के कारण 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफतार से हवाएं चलेंगी और बरसात भी कुछ जिलों में होगी।
खासकर दक्षिणी राजस्थान (South Rajasthan) के कोटा, जोधपुर, उदयपुर व अजमेर संभाग के जिलों में तेज धूल भरी आंधी के साथ बरसात होने की संभावना बनी हुई है।
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार 17 मई (Rajasthan weather) को मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना बनी हुई है।
दक्षिणी राजस्थान के कोटा, जोधपुर, उदयपुर व अजमेर संभाग के जिलों के साथ पश्चिमी राजस्थान (Rajasthan weather Today) के बीकानेर संभाग में भी तेज धूल भरी आंधी के साथ बरसात की संभावना बनी हुई है।
Cyclone Tauktae गुजरात तट से टकराएगा
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) (IMD)ने शुक्रवार को चेताया कि अरब सागर में (Weather tomorrow) दबाव 17 मई को बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान (Cyclone Tauktae) में बदल सकता है और एक दिन बाद गुजरात तट को पार कर सकता है।
शनिवार सुबह तक चक्रवाती तूफान और तेज हो सकता है और शनिवार की रात तक यह भीषण चक्रवाती तूफान में बदल सकता है। इसके बाद 16-19 मई के बीच (Cyclone Tauktae) चक्रवाती तूफान की गति 150-175 किलोमीटर प्रति घंटे की गति के साथ आगे बढ़ सकता है।
18 मई की सुबह (Weather tomorrow) तक यह गुजरात तट पर पहुंच सकता है।
इससे पहले मौसम विभाग (Weather Department) ने प्रदेश के 15 जिलों में बदलते मौसम (Weather) की संभावना बताई थी। जिसमें तेज हवाओं के साथ बरसात होने की संभावना है। बदलते (Aaj Ka Mausam) मौसम का दौर 14 मई 2021 तक रहने को भी कहा गया।
स्काईमेट वेदर रिपोर्ट ने भी राजस्थान के कुछ जिलों में धूलभरी आंधी के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की।
Rajasthan Weather Todayइन जिलों में गर्मी से मिलेगी राहत
मौसम विज्ञान केंद्र (Weather Department) की और से राजस्थान में (Rajasthan weather Today) खासतौर पर पूर्वी व पश्चिमी राजस्थान के एक दर्जन से अधिक जिलों में बदलते मौसम का दौर जारी रहने का पूवार्नुमान जारी किया गया।
प्रदेश में बदलते मौसम से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।
More News : Red Alert In Maharashtra, Gujarat, Kerala, NDRF Teams, Rajasthan News Jaipur News, weather update Cyclone Tauktae, Cyclone Taukate, Cyclone Tauktae effect in Rajasthan, मौसम विज्ञान विभाग, चक्रवात, तौकते, आईएमडी, अरब सागर, cyclone, tropical cyclone, cyclones, hurricane, storm meaning, hurricane meaning, typhoon, hurricanes, cyclone meaning, amphan meaning, what is cyclone, cyclone images, tropical depression, types of cyclone, types of winds, cyclone, Cyclone Tauktae, imd,Indian Metrological Department,Maharashtra,National Disaster Response Force,cyclone tauktae,NDRF, चक्रवाती तूफान तौकते का राजस्थान में असर, दक्षिण राजस्थान में होगी बारिश, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, राजस्थान मौसम अपडेट समाचार, राजस्थान ताजा समाचार,Aaj ka mausam,