जयपुर। सीबीआई ने दस लाख रुपए की घूसखोरी में निरीक्षक, सीजीएसटी, जयपुर एवं दो निजी व्यक्तियों (मध्यस्थ व्यक्ति) को गिरफ्तार किया है।
सीबीआई ने एक शिकायत के आधार पर निरीक्षक, सीजीएसटी, जयपुर एवं अन्यों के विरुद्ध मामला दर्ज किया। यह आरोप है कि सीजीएसटी, जयपुर में लंबित एक मामले को सुलझाने के लिए उक्त रिश्वत की मांग की गई थी।
सीबीआई ने जाल बिछाया एवं मध्यस्थ व्यक्ति को उक्त निरीक्षक (वर्तमान में निवारक अधिकारी/च्तमअमदजपअम व्ििपबमत, जयपुर के रूप में कार्यरत) की ओर से दस लाख रुपए की रिश्वत स्वीकार करने के दौरान पकड़ा।
गिरफ्तार आरोपियों को विशेष अदालत, सीबीआई, जोधपुर के समक्ष पेश किया जाएगा।
Tags : CBI,CGST, inspector, bribe,Jaipur