जयपुर। दिवाली व छठ पर्व पर यात्री भार को मध्यनजर रखते हुए 06 जोड़ी रेलसेवाओं में विभिन्न श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। इससे दिवाली व छठ पर्व पर यात्रियों को परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे की और से इसकी जानकारी दी गई है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार इन गाड़ियों में कोच बढ़ाए गए है।
Diwali 2023 : दिवाली पर रेलवे ने इन ट्रेनों में लगाए अतिरिक्त कोच
1. गाडी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 14.11.23 से 30.11.23 तक एवं दादर से दिनांक 15.11.23 से 01.12.23 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
2. गाडी संख्या 14701/14702, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा में श्रीगंगानगर से दिनांक 13.11.23 से 23.11.23 तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 15.11.23 से 25.11.23 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
3. गाडी संख्या 12458/12457, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 13.11.23 से 15.11.23 तक एवं दिल्ली सराय से दिनांक 15.11.23 से 17.11.23 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
4. गाडी संख्या 22421/22422, दिल्ली सराय-जोधपुर-दिल्ली सराय रेलसेवा में दिल्ली सराय से दिनांक 14.11.23 से 16.11.23 तक एवं जोधपुर से दिनांक 15.11.23 से 17.11.23 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
5. गाडी संख्या 20475/20476, बीकानेर-पुणे-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 20.11.23 व 27.11.23 को एवं पुणे से दिनांक 21.11.23 व 28.11.23 को 01 सैकण्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
6. गाडी संख्या 04713/04714, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 23.11.23 को एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 24.11.23 को 01 सैकण्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
Tags : indian railway,Diwali, Diwali,2023, Special trains for Diwali, indian railway special trains,