Car Burnt in Jaipur, जयपुर। राजधानी के विधाधर नगर (Vidhyadhar) में मंगलवार को सेंट्रल स्पाइन के सामने बैंक के सामने खड़ी एक लक्जरी कार (Car) में आग (Burnt) लग गई। जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। जिस समय कार में आग लगी उस दौरान उसमें कोई नही था।
मौके पर मिली जानकारी के अनुसार विधाधर नगर में सेंट्रल स्पाइन (Central Spine Vidhyadhar) के सामने स्थित बैंक में अपने जरुरी कार्य निपटाने के लिए गौरी शंकर कार को खड़ी करके गया। इसी दौरान कार (Car in Parking) में स्पार्किंग हो रही और धुआं भी निकल रहा था।
मौके पर जब कार का बोनट खोलकर आग बुझाने की कोशिश करने लगा तब तक कार आग की लपटों से घिर गई। जिससे मौके पर कुछ लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।

पुलिस की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड ने कार की आग बुझाई।
पुलिस ने बताया कि कार (Car) में आग कैसे लगी इसका पता नही चल पाया है। जबकि चालक ने बताया कि कार की अभी सर्विस कराई थी।
इस दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसे पुलिस ने वंहा से हटाया।
More News : Luxury Car, Burning in Luxury Car, Central Spine, Central Spine Vidhyadhar, Luxury Car in Jaipur , Fire in Luxury Car, Burnt Luxury Car,