भारत आरंभ से ही मूर्तिकला में बहुत समृद्ध रहा – राज्यपाल

Arts Give a Lofty Vision of living Life : Governor

Rajasthan Governor, Kalraj Mishra, living Life, Arts, Rajasthan, Governor, Best Art, Nature Arts, Rajasthan Today New, Jaipur News, Latest News Jaipur Today,

Arts Give a Lofty Vision of living Life: Governor

जयपुर। राज्यपाल ( Governor) कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) ने कहा कि मूर्तिकला में भारत आरंभ से ही बहुत समृद्ध रहा है। संस्कृति के आलोक में कलाकार मूर्ति कला के नए आयाम गढ़े। राज्यपाल मंगलवार को राजभवन में देश के विभिन्न भागों से आए ख्यातनाम कलाकारों और बड़ौदा यूनिवर्सिटी के कला प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने मुलाकात कर रहे थे।

Arts Give a Lofty Vision of living Life: Governor

यह भी पढ़ें : Personal Loan : जल्दी करें 5 मिनट में ये बैंक दे रहा 10 लाख रुपये का पर्सनल लोन

इस दौरान राज्यपाल श्री मिश्र ने कलाकारों से संवाद करते हुए कहा कि कलाएं मन को रंजित ही नहीं करती बल्कि जीवन जीने की उदात्त दृष्टि देती है। उन्होंने विभिन्न कलाओं के अंतर्संबंधों की चर्चा करते हुए कहा कि सभी कलाएं एक दूसरे से घुलकर ही पूर्णता को प्राप्त करती है।

Arts Give a Lofty Vision of living Life: Governor

प्रख्यात कलाकार हिम्मत शाह ने अपने कला अनुभव साझा करते हुए कहा की कला साधना है और कलाकार साधक। उन्होंने राजभवन की पहल पर कलाकारों से संवाद को अच्छी पहल बताया। जम्मू कश्मीर से आए कलाकार पद्मश्री राजेंद्र टिक्कू ने देश के विभिन्न भागों से आए कलाकारों और उनकी कला के बारे में विस्तार से अवगत कराया।

Arts Give a Lofty Vision of living Life: Governor

सिंपोजियम के संयोजक राजकुमार पंडित ने बताया की सात दिवसीय इस राष्ट्रीय कला आयोजन में ओडिशा से जगन्नाथ पांडा, मंगलुरु से मंजूनाथ कामथ, नई दिल्ली से पूजा इरान्ना, कर्नाटक से जी आर इरन्ना और अरुणकुमार, हिम्मातशाह, विरमनु श्री आदि भाग ले रहे हैं।

Arts Give a Lofty Vision of living Life: Governor

यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स

आरंभ में राज्यपाल श्री मिश्र ने कलाकारों का स्मृति चिन्ह प्रदान कर शॉल ओढ़ाकर राजभवन की ओर से अभिनंदन किया। इस मौके पर राज्यपाल के प्रमुख सचिव श्री सुबीर कुमार तथा प्रमुख विसेशाधिकारी श्री गोविंदराम जायसवाल आदि भी उपस्थित रहे।

Arts Give a Lofty Vision of living Life: Governor

इस दौरान उन्होंने राज्यपाल श्री मिश्र को भारतीय मूर्तिकला की समृद्ध धरोहर और आधुनिक दृष्टि पर संवाद भी किया।

यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्समिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन

Tags : Rajasthan Governor, Kalraj Mishra,

 

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version