जयपुर। राजस्थान की राजधानी में (SMS Medical College) सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के गेट नंबर 6 के सामने एक नर्स (ANM) ने कपड़े उतारकर डिवाइडर पर नग्न अवस्था में बैठ गई। नग्न अवस्था में बैठी नर्स को देख सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर जमा भीड़ ने जब महिला को कपड़े पहनने के लिए बोला तो उसने मना कर दिया। सूचना पाकर पहुंची एसएमएस पुलिसथाना (SMS Police Station) की टीम ने महिला को कपड़े पहनाकर थाने ले गई।
महिला एएनएम 2020 से चल रही थी एपीओ
सवाई मानसिंह अस्पताल पुलिसथाना के जांच अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 10 बजे महिला के नग्न अवस्था में होने की जानकारी मिली। जिस पर महिला कांस्टेबल ने नर्स को कपड़े पहनाए और थाने ले आए। यहां पूछताछ करने पर पता चला की महिला की उम्र 36 वर्ष है और वह ब्यावर, अजमेर की रहने वाली है। वहीं राजकीय अमृतकौर अस्पताल में एएनएम के पद पर कार्यरत थी। वर्ष 2020 में एपीओ कर अजमेर भेजा गया था। जिसके बाद उसका ट्रांसफर दौसा कर दिया गया।
यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
महिला एएनएम दौसा में हुई सस्पेंड
अजमेर से ट्रांसफर होकर दौसा आने पर मेडिकल विभाग ने सस्पेंड कर दिया।

Rajasthan Woman ANM protest without Clothes in front of SMS Hospital Jaipur
यह भी पढ़ें : Queen Valeria Messalina: महारानी वेलेरिया मेसालिना ने 24 घंटे में 25 पुरुषों के साथ बनाए संबंध, वेश्या भी हार गई
समस्या का समाधान नही होने पर उतारे कपड़े
अजमेर जिले के ब्यावर में स्थित राजकीय अमृतकौर अस्पताल (Government Amrit Kaur Hospital) में यह महिला एएनएम के पद पर कार्यरत थी। जिसे वर्ष 2020 में एपीओ कर अजमेर भेजा गया था। जिसके बाद उसका ट्रांसफर दौसा कर दिया गया। जिस पर महिला नर्स ने अपनी समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों से बात की लेकिन किसी ने सुनवाई नही की। विभाग के अधिकारियों ने मेरा पक्ष भी नही सुना। इस बात से परेशान होकर कपड़े उतारकर विरोध जताया।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
महिला नर्स (ANM) को सवाई मानसिंह अस्पताल पुलिसथाना की टीम ने शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया। जिसे बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया।
अधिकारी पर लगाया एपीओ करने का आरोप
महिला नर्स ने प्रिंसिपल मेडिकल ऑफिसर डा.दिलीप चौधरी पर बेवजह एपीओ करने का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स
Tags : ANM Protest ,