अलवर/शाहजहांपुर। देश में नए कृषि कानून का विरोध (farmers protest) में अकाली दल के बाद अब शनिवार को एनडीए के सहयोगी दल आरएलपी (राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी) भी एनडीए से अलग हो गया है। इसकी घोषणा आरएलपी के संयोजक और नागौर से सांसद (Hanuman Beniwal) हनुमान बेनीवाल ने की है।
इस दौरान आरएलपी के संयोजक और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि आज से भाजपा से उनका अलायंस खत्म हो गया।