राजस्थानी को शीघ्र राजभाषा बनाए राजस्थान सरकार – राजवीर सिंह चलकोई

Rajasthan government should make Rajasthani as official language soon - Rajveer Singh Chalkoi

Rajasthan government, Rajasthani,Rajasthani Bhasha, Rajveer Singh Chalkoi , Alwar Hindi News, Alwar Today News, Alwar News, Rajasthani Bhasha Update, Rajasthani Bhasha News,

Rajasthan government should make Rajasthani as official language soon - Rajveer Singh Chalkoi

अलवर। राजस्थानी भाषा (Rajasthani Bhasha) की जागरूकता को लेकर राजस्थानी युवा समिति प्रदेश भर में संभाग स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन कर रही है जोधपुर, जयपुर, उदयपुर, वाराणसी में हजारों राजस्थानियों को राजस्थानी की मान्यत हेतु हो रहे संघर्ष से अवगत करवाने के बाद अब अलवर में राजस्थानी युवा समिति का भोळावणी उच्छब “हेलों मायड़ भासा रौ” हुआ।

Rajasthan government should make Rajasthani as official language soon – Rajveer Singh Chalkoi

यह भी पढ़ें : सुंदरकांड का पाठ करने से मिलती है सफलता, जाने कैसे

हजारों की संख्या में युवाओ को समिति के राष्ट्रीय सलाहकार राजवीर सिंह चलकोई ने कई सौ साल पहले बृज बोली में बीकानेर के पृथ्वीराज राठौड़ द्वारा लिखे दोहे सुनाकर ये प्रमाणित किया कि बृज, मेवाती और अन्य सभी बोलियां राजस्थानी भाषा का शताब्दियों से अभिन्न अंग है एवं ये बोलियां मिलकर ही राजस्थानी भाषा का निर्माण करती है।

Rajasthan government should make Rajasthani as official language soon – Rajveer Singh Chalkoi

लिपि के प्रश्न पर उत्तर देते हुए राजवीर ने बताया मुड़िया, महाजनी ये सब हमारी लिपिया रही है परंतु जिस तरह 8वी अनुसूची में 10 भाषाएँ देवनागरी में लिखी जाती है एक और राजस्थानी भी जुड़ जाएगी, अलवर से समिति का मत स्पष्ठ करते हुए राजवीर सर ने कहा अगर अब 8 करोड़ राजस्थानियों की भाषा को सम्मान नहीं मिलता तो परिणाम सरकार की जिम्मेदारी होगी।

यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन

Rajasthan government should make Rajasthani as official language soon – Rajveer Singh Chalkoi

राजवीर ने बताया मेवाती, बृज का भी राजस्थानी में उतना ही महत्व है, जितना राजस्थान के अन्य बोलियों का है इतिहास विद राजवीर ने युवाओं से राष्ट्रीय, अन्तराष्ट्रीय उदाहरणो के साथ संवाद किया एवं तथ्यों पर बात की उन्होंने अलवर के युवाओ को समझाते हुए बताया जब मेवाड़ के राजा का लिखा खत हसन खां मेवाती समझ सकता है तो इसका मतलब है राजस्थानी एक ही भाषा है बस बोलियां अलग है।

यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स

अलवर के युवाओं ने एक स्वर में राजस्थानी को राजभाषा बनाने का समर्थन किया, हजारों युवाओं ने अपने प्रिय राजवीर सर के साथ राजस्थानी भाषा को राजभाषा बनाने की शपथ ली।

यह भी पढ़ें : Hotstar : ऐसे करें हॉटस्टार डाउनलोड कैसे करें, How to download Hotstar app

Tags : Rajasthani Bhasha, Alwar

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version