अलवर जिले में सेना के जवान की राजकीय सम्मान के साथ अन्त्येष्टि

Indian Army, Army Jobs, state honor , Funeral of martyr jawan, martyr jawan, Alwar Hindi News, Hindi News Alwar,

अलवर। श्रम, कारखाना एवं बॉयलर्स निरीक्षण विभाग राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने शनिवार को एमआई, अलवर के ग्राम नाहरपुर (Naharpur, Alwar) पहुंचकर 19 जाट रेजीमेन्ट (Jat Regiment) के हवलदार कल्लू सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

श्रम राज्य मंत्री जूली ने हवलदार कल्लू सिंह के परिवारजनों को सांत्वना देकर ढांढस बंधाया।

उन्होंने कहा कि सैनिकों (Indian Army) के पराक्रम से ही हमारी सीमाएं महफूज है जिसके कारण हम खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि दुःख की इस घड़ी में राज्य सरकार सैनिक के परिवार के साथ खड़ी है तथा इनके परिवार की हर संभव मदद की जाएगी। मंत्री जूली ने विधायक कोष से अंत्येष्टि स्थल की चार दीवारी कराने की घोषणा की।

गौरतलब है कि श्रीनगर के कुपवाड़ा (जम्मू कश्मीर) में तैनात 19 जाट रेजीमेन्ट (Indian Army) के हवलदार कल्लू सिंह का गुरूवार को ब्रेन हेमरेज के कारण निधन हो गया था।

Indian Army जवान का सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव नाहरपुर में हुआ। मुखाग्नि ज्येष्ठ पुत्र ललित ने दी। स्वर्गीय कल्लू सिंह अपने पीछे मां श्रीमती बत्तो देवी, पत्नी श्रीमती राजेश देवी व दो पुत्र सहित भरापूरा परिवार छोड़कर गए हैं।

इस दौरान उपखण्ड अधिकारी (SDM) योगेश डागुर एवं तहसीलदार कमल पचौरी सहित अनेक प्रबुद्ध व्यक्ति एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

श्रम राज्य मंत्री ने स्व. पांची देवी को दी श्रद्धांजलि

श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री भंवर जितेन्द्र सिंह ने शनिवार को रैणी तहसील के गांव पाड़ाबास सुईला में राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधायक जौहरी लाल मीना के निवास स्थान पर पहुंचकर उनकी धर्मपत्नी स्व. पांची देवी को श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देकर ढांढस बंधाया।

More News : Indian Army, Army Jobs, state honor , Funeral of martyr jawan, martyr jawan, Alwar Hindi News, Hindi News Alwar, Jat Regiment, Indian Army Jat Regiment, Naharpur alwar,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version