जयपुर। राजस्थान में पुलिस विभाग (Rajasthan Police) में 82 उप पुलिस अधीक्षक (82 DYSP Transfer) के तबादले शुक्रवार को किए गए है। इसकी आदेश पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने जारी किए है।
DYSP Transfer List : राजस्थान में 82 उप पुलिस अधीक्षक के हुए तबादले, देखें लिस्ट
-आदित्य पूनिया को सहायक पुलिस आयुक्त आमेर, जयपुर आयुक्तालय
-अजीत पाल को उप पुलिस अधीक्षक एससी-एसटी सैल सीकर
-आलोक कुमार सैनी को सहायक कमाण्डेंट, 5वीं बटालियन आरएसी जयपुर,
-अमर सिंह को उप पुलिस अधीक्षक, सीआईडी एसएसबी सीआई यूनिट कोटा
-अनिल सारण को वृत्ताधिकारी रामसर जिला बाडमेर
-अनूप सिंह को उप पुलिस अधीक्षक, एससी / एसटी सैल जिला कोटा शहर
-अरविन्द विश्नोई को उप पुलिस अधीक्षक, सीआईडी, सीबी पुलिस मुख्यालय जयपुर
-बाबूलाल मीना को वृत्ताधिकारी धौलपुर ग्रामीण जिला धौलपुर
-दर्जाराम बोस को वृत्ताधिकारी माण्डल जिला भीलवाड़ा
-दीपक गर्ग को उप पुलिस अधीक्षक, रेंज सीआईडी एसएसबी मुख्यमंत्री सुरक्षा
-दीपक खंडेलवाल एसीपी ट्रैफिक, जयपुर को सीओ सवाई माधौपुर
-दीपचंद को पदस्थापन आदेश की प्रतिक्षा में बीकानेर रेंज सीओ सुजानगढ़ चूरू
-देरावर सिंह सोढा सीओ साइबर क्राइम जिला जालौर से डिप्टी आबकारी विभाग
-धर्मचंद बिश्नोई डिप्टी एमबीसी खैरवाड़ा उदयपुर को सीओ डीडवाना नागौर
-डूंगर सिंह चुंडावत डिप्टी उदयपुर रेंज को सीओ सलूम्बर उदयपुर
-गिरधर सिंह डिप्टी छबड़ा बारा को डिप्टी साइबर क्राईम जैसलमेर
-गोपाल लाल खटीक डिप्टी साइबर क्राइम प्रतापगढ़ को डिप्टी सीमलवाड़ा डूंगरपुर
-हेमंत कुमार डिप्टी पदस्थापन की प्रतीक्षा में कोटा रेंज को सहायक कमांडेट हाडी रानी अजमेर
-हिमांशु शर्मा सीओ सरदारशहर चूरू को सीओ बीकानेर सिटी
-जयसिंह सहायक कमांडेंट महिला बटालियन अजमेर को एसीपी सदर जयपुर कमिश्नरेट
-जय प्रकाश सीओ किशनगढ बास जिला भिवाड़ी को सीओ तारानगर जिला चूरू
-जरनैलसिंह सीओ पदस्थापन की प्रतिक्षा में पुलिस मुख्यालय को सीओ किशनगढ़ ग्रामीण अजमेर
-झाबरमल यादव सीओ गंगरार को चितौड़ को एसीपी ट्रैफिक
-कालूराम वर्मा सीओ यातायात कोटा शहर को सीओ गंगधार झालावाड़
-कमल प्रसाद मीणा सीओ लीव रिजर्व हाउसिंग पीएचक्यू को सीओ लक्ष्मणगढ़ जिला अलवर
-किशन सिंह राठौड़ सीओ पीटीएस बीकानेर को सीओ आबकारी विभाग
-लाभूराम बिश्नोई सीओ ट्रैफिक चित्तौड़गढ़ को सीओ गंगापुर जिला भीलवाड़ा
-लक्ष्मण राम सीओ आसींद भीलवाडा को सीओ सदर जिला भीलवाड़ा
-महेन्द्र कुमार सहायक कमांडेट 6बटालियन आरएसी धौलपुर को सीओ बाड़ी धौलपुर
-मजीद खान सीओ आबकारी जयपुर को सीओ आबकारी बीकानेर
-मनोज कुमार गुप्ता एसीपी साइबर क्राईम जयपुर को सीओ भवानी मंडी झालावाड़
-मुनीश कुमार सीओ पदस्थापन की प्रतीक्षा में भरतपुर रेंज को सीओ तिजारा भिवाड़ी
-नानालाल सालवी सीओ एससी एसटी प्रतापगढ़ को सीओ घाटोल जिला बांसवाड़ा
-नंदलाल सैनी सीओ डेगाना नागौर को सीओ जेडीए जयपुर
-नरेन्द्र कुमार पारीक सीओ एसएसी एसटी सेल आयुक्तालय जयपुर को सीओ रामगंज जयपुर कमिश्नरेट
-नेत्रपाल सिंह राव सीओ साइबर क्राइम बारां को सीओ छाबड़ा बारां
-पवन कुमार भदोरिया सीओ बीकानेर शहर को सीओ सरदार शहर जिला चूरू
-पूजा नागर सीओ मानव तस्करी विरोधी सेल,पुलिस मुख्यालय जयपुर को सीओ बारां
-प्रवेन्द्र सिंह महला सीओ डिस्कॉम बीकानेर को सीओ हिंडौन सिटी करौली
-प्रेमबाहादुर सीओ तिजारा भिवाड़ी को सीओ महवा जिला दौसा
-पुष्पेन्द्र सिंह ज्वाला सीओ महिला अपराध गंगानगर को सीओ एसएसीएसटी सेल हनुमानगढ़
-रजत बिश्नोई सीओ सुमेरपुर पाली को सीओ गिरवा जिला उदयपुर
-राजेश कुमार जांगिड़ सीओ एसबी जयपुर को एसीपी शास्त्री नगर जयपुर
-राजेश कुमार शर्मा सीओ लक्ष्मणगढ़ जिला अलवर को सीओ अलवर ग्रामीण
-रामसिंह जाट एसीपी कंट्रोल रूम जयपुर आयुक्तालय को सीओ बानसूल अलवर
-रामवतार सीओ यातायात जिला अजमेर को एसीपी कंट्रोल रूम जयपुर
-रामचंद्र सीओ साइबर क्राइम भीलवाड़ा को सीओ अजमेर
-रमेश तिवाड़ी सीओ साइबर क्राइम दौसा को सीओ टोंक
-रामप्रताप विश्नोई सीओ सुजानगढ़ चूरू को सीओ फतेहपुर जिला सीकर
यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स
-रणवीरसिंह मीणा सीओ साइबर क्राइम जिला बाड़मेर को एसीपी आदर्श नगर जयपुर
-रमेश चंद्र मांचरा सीओ पदस्थापन की प्रतीक्षा बीकानेर रेंज को सीओ जीआरपी बीकानेर
-रिछपाल मीणा सीओ एसएसीएसटी कोटा ग्रामीण को सीओ बूंदी
-रूपसिंह इंदा सीओ पदस्थापन प्रतीक्षा में जोधपुर रेंज को सीओ फागी जयपुर ग्रामीण
-संदीप सिंह सीओ बांसवाड़ा को सीओ डूंगरपुर
-संग्रामसिंह भाटी सीओ एसीबी अजमेर को सीओ बाड़मेर एसीबी
-संजय सिंह चंपावत सीओ पदस्थापन की प्रतीक्षा में कोटा रेंज को सीओ केकड़ी अजमेर
-श्रवण कुमार झोरड़ सीओ पदस्थापन आदेश की प्रतीक्षा में जयपुर रेंज को सीओ सांगरिया जिला हनुमानगढ़
-सुभाष चंद पूनिया सीओ महिला अपराध सेल जिला पाली को सहायक कमांडेट आरएसी बीकानेर
-सुभाष गोदारा सीओ लीव रिजर्व ट्रैफिक पीएचक्यू को सीओ भादरा हनुमानगढ़
-सुखदेव सिंह सीओ लीव रिजर्व लाइन बीकानेर को सीओ बीकानेर एससीएसटी सेल
-सुखरामसिंह बिश्नोई सीओ पदस्थापन आदेश की प्रतीक्षा में जोधपुर को सीओ चौहटन जिला बाड़मेर
-सुरेश कुमार कुडी सीओ महिला अपराध सेल जिला अलवर को सीओ किशनगढ़बास भिवाड़ी
-सुरेश शर्मा सीओ रतनगढ़ जिला चूरू को सीओ सीकर शहर
-श्योराजमल मीणा सीओ यातायात झालावाड़ को सीओ प्रतापगढ़ जिला
-तपेन्द्र मीणा सीओ पदस्थापन की प्रतीक्षा में उदयपुर रेंज को सीओ डूंगरपुर
-उदयसिंह मीणा सहायक कमांडेट आरएसी भरतपुर को सीओ राजगढ़ अलवर
-विजय सहरा सीओ आदेश की प्रतीक्षा में पीएचक्यू को सीओ एससीएसएटी सेल झालावाड़
-प्रमोद शर्मा सीओ हाडीरानी अजमेर को सीओ मेड़तासिटी नागौर
-कैलाश जिंदल सीओ कोटा शहर को एसीपी चौमूं जयपुर
-रामेश्वर लाल सीओ डूंगरगढ़ बीकानेर को सीओ डेगाना जिला नागौर
-निहाल सिंह एसीपी गांधी नगर जयपुर को एसीपी ट्रैफिक जयपुर कमिश्नरेट
-जितेन्द्र सिंह शेखावत सीओ पर्यटन विभाग जयपुर को सीओ जेडीए जयपुर
-नारायण बाजिया सीओ पदस्थापन आदेश की प्रतीक्षा में पीएचक्यू जयपुर को सीओ पर्यटन विभाग जयपुर
-रमेश कुमार शर्मा सहायक कमांडेट आरएसी जोधपुर को एसीपी जोधपुर कमिश्नरेट
-नूर महोम्मद एसीपी जोधपुर को सहायक कमांडेंट आरएसी जोधपुर
-पुष्पेन्द्र आडा सीओ एससीएसटी सेल जैसलमेर को एसीपी जोधपुर कमिश्नरेट
-जीवन लाल सीओ लीव रिजर्व आरपीटी जोधपुर को एसीपी ट्रैफिक जोधपुर कमिश्नरेट
-शंकर लाल मसूरिया सीओ पदस्थापन की प्रतीक्षा में जोधपुर रेंज को सीओ लोहावट जिला ग्रामीण जोधपुर
-अनिल शर्मा एसीपी जोधपुर को सहायक कमांडेट आरएसी प्रतापगढ़
-प्रतीक मील सीओ सांगरिया हनुमानगढ़ को सीओ हुनुमानगढ़
-सुरेन्द्र सिंह राणावत सहायक कमांडेंट आरएएसी जेल सुरक्षा जयपुर को एसीपी झोटवाड़ा जयपुर
-रवि राज सिंह सीओ जीआरपी अजमेर को सीओ सरमथुरा धौलपुर
यह भी पढ़ें : ज्योतिष के ये उपाय दिलाते है प्रतियोगी परीक्षा और नौकरी में सफलता
ये भी पढ़ें : बागेश्वर महाराज ने कहा, युवतियां प्रेम के चक्कर में पड़कर दिग्भ्रमित ना हों
राजस्थान में 77 हजार से अधिक की मौत तंबाकू जनित कैंसर से
Tags : Rajasthan, DYSP Transfer List, DYSP Transfer, DOP,