75 IPS Officers Transfer In Rajasthan, Check IPS Transfer List : जयपुर। राजस्थान सरकार ने 75 आईपीएस अधिकारियों (IPS Officers Transfer) के तबादले किए है। राज्य के (DOP) कार्मिक विभाग ने सोमवार को इसके आदेश जारी किए है।
कार्मिक विभाग (DOP Rajasthan) द्वारा जारी आदेशानुसार राज्य के 22 जिलों के पुलिस अधीक्षकों को बदला गया है। वहीं एसीबी एडीजी (Dinesh MN ) दिनेश एमएन को एडीजी क्राइम, रविप्रकाश मेहरड़ा को डीजी सिविल राइट्स और जंगा श्रीनिवास राव को डीजी ट्रेनिंग पद पर पोस्टिंग दी गई है।
यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
75 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, देखें पूरी लिस्ट : 75 IPS Officers Transfer In Rajasthan, Check IPS Transfer List
8 एडीजी
5 आईजी
22 जिला पुलिस अधीक्षक
यह भी पढ़ें : राजस्थान में 155 आरएएस अधिकारियों के तबादले, देखें पूरी लिस्ट
Tags : IPS Officers,Transfer,Rajasthan,