जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में 74 आईएएस ( IAS Officers Transferred) अधिकारियों के तबादले किए है। कार्मिक विभाग (DOP) ने इसके आदेश जारी किए है। इसमें प्रदेश के 15 नए जिलों में जिला कलक्टर की जगह विशेषाधिकारी (ओएसडी) (OSD) लगाए गए है।
राजस्थान : 15 नए जिलों में जिला कलक्टर की जगह ये होंगे विशेषाधिकारी (ओएसडी)
-जसमीत सिंह संधू, विशेषाधिकारी, फलौदी
-नम्रता वृष्णि, विशेषाधिकारी, कुचामन-डीडवाना
-राजेंद्र विजय, विशेषाधिकारी, बालोतरा
-हरजीलाल अटल, विशेषाधिकारी, सांचौर
-शुभम चौधरी, विशेषाधिकारी, कोटपूतली-बहरोड़
-खजान सिंह, विशेषाधिकारी, केकड़ी
-प्रताप सिंह, विशेषाधिकारी, सलूम्बर
-अंजलि काजोरिया, विशेषाधिकारी, गंगापुरसिटी
-पूजा कुमारी पार्थ, विशेषाधिकारी, नीमकाथाना
-ओमप्रकाश बैरवा, विशेषाधिकारी, खैरथल
-सीताराम जाट, विशेषाधिकारी, अनूपगढ़
-शरद मेहरा, विशेषाधिकारी, डीग
-डॉ. मंजू, विशेषाधिकारी, शाहपुरा
-अर्तिका शुल्का, विशेषाधिकारी, दूदू
-रोहिताश्व सिंह तोमर, विशेषाधिकारी, ब्यावर
यह भी पढ़ें : UPI Full Form : यूपीआई ने आसान बनाई बैंकिग की राह, जाने कैसे
भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के स्थानांतरण / पदस्थापन की सूची : IAS Transfer List
यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स
यह भी पढ़ें : Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
Tags : IAS Officers Transferred, DOP,