52 IAS Officers Transferred in Rajasthan : जयपुर। राजस्थान में कार्मिक विभाग (DOP) ने रविवार को (52 IAS Officers Transferred) 52 आईएएस अधिकारियों का तबादले कर के दिए है। जिसमे 19 जिलों के जिला कलेक्टरो को भी बदला गया है।
राज्य में प्रशासनिक अधिकारियों के (IAS Officers Transfer) तबादलों से कई जिलों के जिला कलक्टर, कई विभागों के सचिव सहित अन्य विभागों से स्थानांतरण के साथ कुछ अधिकारियों का पदस्थापन भी किया गया है।
राज्य के कार्मिक विभाग (DOP) द्वारा जारी किए गए आदेश इस प्रकार से है :-
IAS Officers Transferred List : विभागवार तबादला सूची
एयर होस्टेस ने पंजाबी गाने पर जमकर किया डांस, वीडियो हुआ वायरल
More News : IAS Transfer, DOP, Rajasthan, IAS,