RAS officer transferred : 87 अफसरों को कनिष्ठ वेतन श्रृंखला से वरिष्ठ वेतन श्रृंखला में प्रमोट
RAS officer transferred : जयपुर। राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने देर रात राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के 38 अधिकारियों के तबादले किए है। कार्मिक विभाग ने 38 अधिकारियों के तबादलों के साथ 87 अधिकारियों को कनिष्ठ वेतन श्रृंखला से पदोन्नत कर वरिष्ठ वेतन श्रृंखला दी है।
राज्य सरकार ने 38 आरएएस अधिकारियों (RAS officer transfer) की तबादला सूची में राज्य के 23 उपख्ांड में एसडीएम को बदला है। संगीत नाटक अकादमी जोधपुर में खाली पड़े पद पर अनिल कुमार को लगाया गया है।
RAS officer transferred राज्य के कार्मिक विभाग द्वारा जारी तबादला सूची
ये अधिकारी हुए पदोन्नत
More News : Rajasthan, Ashok Gehlot, Rajasthan Government, RAS Transfer List, RAS officer transferred,