जयपुर। राजधानी में 24 वर्षीय युवती (24 Year Old Girl ) से दुष्कर्म ( raped In Jaipur) करने और वीडियो (Video) बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है।
राजधानी के जालुपुरा पुलिसथाना (Jalupura Police Thana) में एक 24 वर्षीय युवती ने मामला दर्ज कराया कि उसकी एक युवक से कुछ समय पूर्व ही दोस्ती (Friendship) हुई थी। जिसके कुछ समय बाद ही दोनों ने आपस में मोबाइल नंबर भी आदान प्रदान कर लिए। इस दौरान दोनां ने मोबाइल पर बातें भी शुरु कर दी।
वेलेंटाइन डे पर किया दुष्कर्म
युवती ने पुलिस को बताया कि 14 फरवरी 2018 को होटल अरोमा क्लाकिस, (Hotel Aroma Classic) जयपुर में वेलेंटाइन (Valentine day) सेलिब्रेशन के लिए बुलाया। होटल (Hotel) में शादी का झांसा देकर उसको शादी की बात की। इसी दौरान हिमांशु ने होटल (Hotel in Jaipur) में दुकर्ष्म किया।
दुष्कर्म के बाद युवती के अश्लील फोटो व वीडियो भी बना लिया। जिसके चलते वह वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा।
लगातार इस तरह की धमकी मिलने के बाद परेशान होकर युवती सारी बात परिजनों को बताई।
युवती ने परिजनों के साथ पुलिसथाना (Jaipur Police) में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया। पुलिस (Police) इस मामले की जांच कर रही है।
आप कहीं इस तरह ट्रस्ट गेम के शिकार तो नही, इस युवती को मिला धोखा
महारानी वेलेरिया मेसालिना ने 24 घंटे में 25 पुरुषों के साथ बनाए संबंध, वेश्या भी हार गई
प्रेमिका के साथ होटल में सीआरपीएफ कमांडेंट, पत्नी का बनाया वीडियो हुआ वायरल
More News : Jaipur Girl, Friend Raped, Girls in Jaipur, Girls in Rajasthan, Girlfriend, Girl In Jaipur, Valentine’s Day 2021, Valentine day, Valentine story, Valentine photo,