जयपुर। राजस्थान में राज्य सरकार (Rajasthan Government) के प्रयासों के बावजूद भी प्राईवेट स्कूल (Private School) संचालक राइट टू एजूकेशन (RTE) में प्रवेश नही दे रहे है। अब शिक्षा विभाग (Education Department) ने ऐसे 24 स्कूलों की सूची तैयार कर शिक्षा विभाग के निदेशक को भेज दी है। शिक्षा विभाग से स्वीकृति मिलने के बाद नीरजा मोदी स्कूल, मॉडर्न पब्लिक, रुक्मणी बिरला मॉडर्न हाई स्कूल, कपिल ज्ञानपीठ सहित 24 प्राइवेट स्कूलों की मान्यता को रद्व हो सकेगी।
आरटीई में प्रवेश नही देने पर शिक्षा विभाग ने उठाए सख्त कदम
राजस्थान में राइट टू एजूकेशन में प्रवेश नही देने वालों स्कूलों की सूची बना कर विभाग ने इनकी मान्यता को रद्व करने का प्रस्ताव जयपुर के जिला शिक्षा अधिकारी ने राजस्थान के शिक्षा विभाग निदेशक कानाराम को भेज दिया है।
यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स
प्राइवेट स्कूलों में आरटीई से 25 प्रतिशत सीटों पर हो प्रवेश
जयपुर के जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार हंस ने बतातें है कि राजस्थान सरकार की गाइडलाइन के अनुसार (Right to Education) राइट टू एजूकेशन (RTE) के तहत 25 प्रतिशत सीटों पर जरुरतमंद बच्चों को प्रवेश दिया जाना प्रस्तावित है। इसके बावजूद भी प्राइवेट स्कूल (Private School) नियमों की अनदेखी कर रहें है।
ऐसा करने वालों स्कूलों को शिक्षा विभाग (Education Department) की और से कई बार पत्र भेजे गए, वहीं इनको रिमाइंडर भी भेजे जा चुके है। इसके बावजूद भी इन प्राइवेट स्कूलों की और से इस आदेश को नही माना गया और ना ही कोई जवाब पेश किया।
उन्होने बताया कि आरटीई में प्रवेश नही देने वाले स्कूलों पर विभागीय कार्रवाई शुरु कर दी गई है। जयपुर के 24 प्राइवेट स्कूलों की सूची तैयार कर शिक्षा विभाग के निदेशक को भेजी गई है। विभागीय स्वीकृति मिलने के बाद इन सभी स्कूलों की मान्यता को रद्व किया जाएगा।
राजस्थान : अब अभिभावक वाट्सएप पर भी भेज सकेंगे ‘आरटीई‘ से संबंधित शिकायतें
जयपुर के इन स्कूलों की मान्यता होगी रद्व
-भारतीय विद्या भवन विद्याश्रम स्कूल, जेएलएन मार्ग, केएम मुंशी मार्ग, जयपुर,
-रुक्मणी बिरला मॉडर्न हाई स्कूल,गोपालपुरा बाईपास, जयपुर
-सेंट्रल एकेडमी, महावीर नगर, जयपुर
-वॉरेन एकेडमी स्कूल, महेशनगर, जयपुर
-संस्कार स्कूल झोटवाड़ा, जयपुर
-मॉडर्न पब्लिक स्कूल, मानसरोवर, जयपुर
-वर्धमान श्री कल्याण इंटरनेशनल स्कूल,हाथोज, जयपुर
-वर्धमान इंटरनेशनल स्कूल, मानसरोवर, जयपुर
-ब्राइटलैंड गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, वैशालीनगर, जयपुर
-सीडलिंग मॉडर्न हाई स्कूल, दुर्गापुरा, जयपुर
-टैगोर इंटरनेशनल स्कूल, मानसरोवर, जयपुर
-माहेश्वरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल,तिलकनगर, जयपुर
-नीरजा मोदी स्कूल,मानसरोवर, जयपुर
-सीडलिंग पब्लिक स्कूल,दुर्गापुरा, जयपुर
-कपिल ज्ञानपीठ,मानसरोवर, जयपुर
-महाराजा सवाई भवानी सिंह स्कूल,जगतपुरा, जयपुर
-महाराजा सवाई मानसिंह विद्यालय, सवाई मानसिंह रोड़, जयपुर
-सेंट एडमंड्स काॅन्वेंट स्कूल, मालवीयनगर, जयपुर
-कैंब्रिज कोर्ट वर्ल्ड स्कूल, मानसरोवर, जयपुर
-ज्ञान विहार स्कूल, मालवीयनगर, जयपुर
-द पैलेस स्कूल, जलैबी चौक, जयपुर
-डिफेंस पब्लिक स्कूल, वैशालीनगर, जयपुर
-भारतीय विद्या भवन विद्या आश्रम स्कूल, प्रतापनगर, सांगानेर, जयपुर
राजस्थान में ‘डायल फ्यूचर‘ से विद्यार्थी चुनेंगे अपना कॅरियर
Tags : Private School, Jaipur, Admission, RTE, Recognition,