जयपुर। राजधानी जयपुर में सवाई मानसिंह हॉस्पिटल (SMS Hospital) सहित सभी सरकारी पीएचसी, सीएचसी में 1 अक्टूबर 2023 से ओपीडी (OPD) के समय परिवर्तन किया गया है। अब इनमें ओपीडी का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा। अब नए समय के अनुसार सभी चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी ओपीडी में उपस्थित रहेंगे।
जयपुर में सवाईमानसिंह हॉस्पिटल सहित सभी सरकारी पीएचसी,सीएचसी में सर्दी मौसम की शुरुआत से चलते 1 अक्टूबर 2023 से ओपीडी के समय में परिवर्तन किया गया है। आमजन को ओपीडी की यह सभी सुविधाएं 31 मार्च 2024 तक तक रहेगी।
यह भी पढ़ें : जेके लोन अस्पताल में है आपातकालीन, इनडोर और आउटडोर की बेहतरीन सेवाएं
सवाईमानसिंह हॉस्पिटल सहित सभी सरकारी पीएचसी,सीएचसी में चिकित्सक सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक अपनी सेवाएं देंगे।
सवाई मानसिंह हॉस्पिटल, सांगानेरी गेट महिला चिकित्सालय, गणगौरी अस्पताल, कांवटिया अस्पताल, जनाना हॉस्पिटल चांदपोल, जेके लोन हॉस्पिटल सहित सभी सरकारी पीएचसी,सीएचसी में सुबह 8:30 बजे से रजिस्ट्रेशन शुरु हो जाएगा, जोकि दोपहर 3 बजे तक जारी रहेगा। वहीं ओपीडी की सेवाएं 9 बजे से 3 बजे तक जारी रेहगी। इनमें सरकारी अवकाश के दिन सुबह 9 बजे से 11 बजे तक ओपीडी का समय रहेगा।
Tags : SMS Hospital, PHC-CHC, SMS Hospital Jaipur, OPD timings,