बीकानेर। बीकानेर में एक्टर अनुराग व्यास ने युवाओं से कहा कि वे बदलते दौर में तकनीक और कौशल विकास के साथ भविष्य के लिए आगे बढ़े। इससे उन्हे सफलता के आयाम जल्दी मिल सकेंगे। एक्टर अनुराग मंगलवार को एआई आधारित एजुकेशन स्टार्टअप एन्ग्रामर्स इंस्टिट्यूट में करियर गाइडेंस पर युवाओं से बातचीत कर रहे थे।
उन्होने कहा कि आज इंटरनेट का युग है दुनियांभर में कोई भी घटना हो आपके पास तुरंत पहुंच जाती है। युवाओं को इंटरनेट का उपयोग अपने करियर को विकसित करने के लिए भी करना चाहिए और कंटेंट को भी देखना भी उनके विकास में सहायक साबित होगा।
एक छात्र के सवाल पर अनुराग ने कहा कि आज हम रोल मॉडल उनको मानते है जो टीवी या सिनेमा में दिखाई देतें है, जबकि हमें अपने गांव, शहर की गली मोहल्ले या दूर दराज रहने वालों में भी हमारे रोल मॉडल हो सकतें है। हमें उनको खोजने की जरुरत है। स्थानीय स्तर पर भी ऐसे लोग है, जिन्होने देश विदेश में अपनी हुनर से नाम रोशन किया है।
बीकानेर जिले का उदाहरण देते हुए कहा कि बीकाजी के रमेश अग्रवाल एवं दीपक अग्रवाल, साहित्य में नन्द किशोर आचार्य, अभिनय के क्षेत्र में दीपक पारीक एवं जय नीरज राजपुरोहित, सॉफ्टवेर के क्षेत्र में रेनोसिस के संस्थापक रामेश्वर व्यास, गायक राजा हसन, सनआर्क के संस्थापक रजनीश व्यास, कोर टेकीज के संस्थापक रोहित गहलोत, सॉफ्टवेर उद्यमी पुनीत चौधरी, चित्रकला के क्षेत्र में मेघा हर्ष जिन्होंने विश्व रिकॉर्ड बनाया।
एन्ग्रामर्स के संस्थापक पुखराज प्रजापत स्वयं एक रोल मॉडल है जिन्होंने शिक्षा के जरिये कई लोगों के जीवन में ज्ञान और समृद्धि का दिया जलाया है। तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में जिस प्रकार से ये कार्य कर रहे हैं वो समाज में एक बड़ा क्रन्तिकारी परिवर्तन ला सकता है। गाँव से निकले मात्र 21 वर्ष के प्रकाश कुमावत एवं 23 वर्षीय रविन्द्र गेधर भी समाज में हीरो के रूप में उभरे हैं युवा उनसे मार्गदर्शन ले सकते हैं।
गौरतलब है की दोनों ने हाल ही में जयपुर की प्रमुख सॉफ्टवेर कंपनी प्रोविस को बतौर सॉफ्टवेर इंजीनियर ज्वाइन किया है जबकि दोनों बीए स्नातक है।