बीकानेर। आरएसवीपी मूवीज प्रोडक्शन हाउस (RSVP Production House)की फिल्म ‘तेजस’ (Tejas) की शूटिंग के लिए अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) बीकानेर (Bikaner) पुहंची है। वे चुरु जिले के छापर (Chhapar) स्थित पड़िहारा गांव (Parihara Village) में फिल्म तेजस की शूटिंग करेंगी। इसके साथ ही छापर में एयर स्ट्रिप (Chhapar stripe) पर तेजस के सीन फिल्माए जाएंगे।
इस फिल्म को सर्वेश मेवाड़ा(Sarvesh Mewara) ने लिखा है और वहीं इसका निर्देशन कर रहे हैं। फिल्म को आरएसवीपी मूवीस प्रोडक्शन हाउस द्वारा बनाया जा रहा है। इससे पहले बीकानेर के नाल एयरपोर्ट (Nal Airport, Bikaner)और नरेंद्र भवन (Narendra Bhawan Bikaner) पहुंचने पर प्रशंसकों की भीड़ उमड़ गई। कंगना (Kangana Ranawat)की एक झलक पाने के लिए उनके प्रशसंक बेताब दिखे।
Film Tejas : कंगना रनौत ने की पड़िहारा हवाई पट्टी पर की तेजस की शूटिंग
इस फिल्म में वह भारतीय वायु सेना ऑफिसर (Indian Airforce Officer) का किरदार निभाने वाली हैं।
अभिनेत्री कंगना रनौत पहुंची बीकानेर
फिल्म की दिल्ली और मुंबई में शूटिंग पूरी होने के बाद अब राजस्थान में इसकी शूटिंग हो रही है। आरएसवीपी मूवीस प्रोडक्शन हाउस (RSVP Production) द्वारा ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ (URI the Surgical Strike) जैसी सुपरहिट फिल्मों का निर्माण किया जा चुका है।
पहले भी आ चुकी है बीकानेर
इससे पहले झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर केंद्रित फिल्म मणिकर्णिका-द् क्वीन ऑफ झांसी (Manikarnika The Queen Of Jhansi) की शूटिंग के लिए भी अभिनेत्री कंगना रनौत बीकानेर आई थी। इस दौरान कंगना ने देशनोक में करणी माता मंदिर (Karni mata) में दर्शन किए थे।
More News :Actress Kangana Ranaut , Kangana Ranawat,Kangana Ranaut in Bikaner, Kangana Ranaut ,Bollywood, Actress, Tejas, film Tejas, Tejas Kangana Ranaut, Tejas shooting, RSVP Production House,Manikarnika The Queen Of Jhansi , Parihara air strip,Tejas shooting in Chhapar, Indian Airforce Officer, URI the Surgical Strike,
Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter: Follow @hellorajasthan1