बीकानेर में गोलगप्पों से दिया मतदान का संदेश

Voting message given through golgappas in Bikaner

Rajasthan , Rajasthan Election 2023, Rajasthan Mission 2030, rajasthan chunav 2023, राजस्थान, जयपुर, hindi news, jaipur hindi news, breaking news,latest news rajasthan, Jaipur hindi news, rajasthan news,rajasthan news today, राजस्थान चुनाव 2023,

Voting message given through golgappas in Bikaner

लिम्का बुक रिकॉर्ड होल्डर धर्मेंद्र अग्रवाल की अभिनव पहल

बीकानेर। बीकानेर में लिम्का बुक रिकॉर्ड होल्डर धर्मेंद्र अग्रवाल ने बुधवार को गोलगप्पों की विशेष सजावट कर मतदान का संदेश दिया। अग्रवाल समाज चेतना समिति प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अग्रवाल ने मतदान तिथि और मतदान करने की अपील आकृति गोल गप्पों से बनाई। साथ ही वहां मौजूद लोगों ने सी विजिल ऐप और जागरूकता से जुड़ी तख्तियां और बैनर हाथ में लेकर आमजन को मतदान का आह्वान किया।

Voting message given through golgappas in Bikaner

इस अवसर पर अग्रवाल ने बताया कि प्रत्येक मतदाता को मतदान करना चाहिए। इसके प्रति जागरूकता के सतत प्रयास हो रहे हैं। इसी श्रंखला में लगभग 1500 छोटे-बड़े गोलगप्पों के माध्यम से यह संदेश दिया गया है।

यह भी पढ़ें : SBI Mudra Loan : एसबीआई बैंक दे रहा 10 लाख रुपये का मुद्रा लोन, ऐसे करें आवेदन

Voting message given through golgappas in Bikaner

बीकानेर जिले में 17 लाख 76 हजार 774 मतदाता और 1627 मतदान केंद्र

उन्होंने बताया कि बीकानेर आगामी दिनों में उनके पास आने वाले ग्राहकों को भी मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। अग्रवाल ने गत विधानसभा चुनाव में भी मतदान का संदेश दिया था। उन्होंने इसे समाजिक सरोकार बताते हुए कहा कि जागरूकता की इस मुहीम से प्रत्येक व्यक्ति को जुड़ना होगा। तभी शत प्रतिशत मतदान का संकल्प पूर्ण हो सकेगा।

इस दौरान तोलाराम लाट ने कहा कि अग्रवाल समाज के प्रत्येक मतदाता को मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस दौरान लव अग्रवाल भी मौजूद रहे।

अमेजन इंडिया पर आज का शानदार ऑफर देखें , घर बैठे सामान मंगवाए : Click Here

Tags : Rajasthan , Rajasthan Election 2023,  राजस्थान चुनाव 2023,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version