जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा चुनाव 2023 से पहले मास्टर स्ट्रोक खेलते हुए तीन जिलों सुजानगढ़, मालपुरा और कुचामन का गठन कर बड़ा फैसला किया है। अब राजस्थान में 53 जिले होंगे। इन जिलों का गठन आम जनता की मांग और उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसा के आधार पर किया गया है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राजस्थान में भविष्य में और भी नए जिलों का गठन होगा। नए जिलों का गठन् इन स्थानों की जनता की मांग और उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसा के आधार पर किया गया है।
राजस्थान में पहले 33 जिले थे, इन्हे 7 अगस्त 2023 को नवगठित जिलों को 50 कर दिया गया था। अब इन्हे बढ़ाकर 53 कर दिया है।
अमेजन इंडिया पर आज का शानदार ऑफर देखें , घर बैठे सामान मंगवाए : Click Here
कुचामन जिले के बारे में
राजस्थान में अब कुचामन अब नया जिला बन गया है। इससे पहले डीडीवाना— कुचामन जिला बनाया गया था। अब इसे अलग कर नया जिला बना दिया गया है। कुचामन पहले नागौर जिले मे आता था।
सुजानगढ़ जिला
चुरु जिले से सुजानगढ़ को अलग कर नया जिला बनाया गया है।
मालपुरा जिला
टोंक जिले से मालपुरा को अलग कर नया जिला बनाया गया है।
राजस्थान में 10528 संविदा कार्मिक होंगे नियमित
जनता की मांग एवं उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसा के अनुसार राजस्थान में तीन नए जिले और बनाए जाएंगे-
1. मालपुरा
2. सुजानगढ़
3. कुचामन सिटी
अब 53 जिलों का होगा राजस्थान.
आगे भी उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों के मुताबिक सीमांकन आदि परेशानियों को दूर किया जाता रहेगा।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 6, 2023
मुख्यमंत्री ने किया राजस्थान विजन-2030 डॉक्यूमेंट लॉन्च, 1155 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास-लोकार्पण
Tags : Sujangarh Malpura and Kuchaman New district, Rajasthan total 53 district. Rajasthan Election 2023, CM Ashok Gehlot,