नोखा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि पिछले पांच साल में प्रदेश में अव्यवस्था, माफियागिरी और अराजकता पनप रही है। चाहे पेपर माफिया हो या फिर बजरी माफिया, साथ ही संगठित अपराध के माफिया। सीएम योगी नोखा में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी बिहारी लाल बिश्नोई के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
सीएम योगी ने कहा कि राजस्थान अपने शोर्य, पराक्रम, भक्ति, शक्ति, आतिथ्य सत्कार के लिए जाना जाता है वही दुनियांभर में बनने वाली मिठाई के लिए जाना जाता रहा है, लेकिन आज प्रदेश की कांग्रेस सरकार की अव्यवस्थाओं के चलते माफियागिरी और अराजकता का माहौल बना हुआ है।
उन्होने कहा कि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान कई विधानसभा क्षेत्र में जाने का मौका मिला, लेकिन स्थिति देखकर आश्चर्य होता है कि 5 साल में कांग्रेस सरकार में अव्यवस्था और अराजकता का शिकार हो रहा है।
राजस्थान भष्टाचार में नंबर वन
राजस्थान भ्रष्टाचार के मामले में देश में नंबर वन, महिला अपराध, महंगाई, साइबर अपराध, डीजल—पैट्रोल पर वैट, युवाओं के जीवन के साथ खिलवाड़ करने में नंबर 1 पर है। प्रदेश में डबल इंजन की सरकार होती तो इन सब पर रोक लगती और स्थिति बदलती।
हम तो श्रीराम के भक्त है : योगी
यूपी सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लोग अपनी हार को पक्का देख अफवाह फैला रहे कि मैं नोखा नही आ रहा हूं, पर मुझे जो भी फोन करता तो मै यही कहता कि नोखा आ रहा हूं वहां दूसरी सभा है। हम तो भगवान श्रीराम के भक्त है, रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाई पर वचन ना जाई, मैने नोखा आने का जो वचन दिया उसको पूरा किया और आज आपके समक्ष आया हूं।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा, आज देश में नैतिक मूल्यों की लड़ाई
देश में बह रही विकास की गंगा
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद से ही देश से आंतकवाद का सफाया हो गया है। उसी तरह से यूपी से माफियाराज का भी खात्मा हो गया है। अब नए भारत में विकास की गंगा बह रही है।
इस दौरान स्थानीय भारतीय जनता पार्टी के नेता व भारी संख्या में ग्रामीण जनसमूह उपस्थित रहा।
Tags : Yogi Adityanath, UP CM Yogi , Bihari Lal Bishnoi, Nokha MLA, Nokha BJP, Rajasthan Election 2023,