केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सूर्यग्रहण पर खगोल वैज्ञानिकों को किया आंमत्रित

Union Minister of State Arjun Ram Meghwal invites astronomers to promote scientific perspective on solar eclipse, duty of the Constitution

Union Minister of State, Arjun Ram Meghwal, astronomers, solar eclipse, Surya Grahan, सूर्यग्रहण 2020,

Union Minister of State Arjun Ram Meghwal invites astronomers to promote scientific perspective on solar eclipse, duty of the Constitution

बीकानेर। (Surya Grahan 2020)आषाढ़ आमावस्या 21 जून 2020 योग दिवस के दिन हम एक अदभूत खगोलीय घटना(Solar Eclipse) के साक्षी बनने जा रहे है, जो बीकानेर संसदीय क्षेत्र के लिए विशेष महत्व रखती है।

राजस्थान में भी दिखेगा वलयाकार सूर्य ग्रहण 21 जून को, अब लुभाएगा सुनहरा कंगन

संसदीय क्षेत्र के अनूपगढ़ विधानसभा के पतरोड़ा(Patroda), घड़साना(Gharsana), अनूपगढ़(Anupgarh) तथा श्रीविजयनगर(SriVijaynagar), सूरतगढ़ (Suratgarh) क्षेत्र में सर्वाधिक स्पष्ट रूप से वलयाकार आकृति (Surya Grahan) में देखा जा सकेगा। ज्योतिष विज्ञान के अनुसार इसे चुडामणी सूर्य ग्रहण भी कहा गया है। बीकानेर क्षेत्र से दिखने वाली इस सुस्पष्ट घटना को लेकर देश- विदेश के वैज्ञानिकों शौधार्थियों के लिए रोमांचक माहौल बना हुआ है।

वैज्ञानिकों के एक अनुमान के अनुसार सूबह 10ः12 बजे से शुरू होकर लगभग 3 घंटे के सूर्य ग्रहण को घड़साना से लेकर उत्तरी राजस्थान में लगभग 20 किमी. पट्टी में सूर्य का 99 प्रतिशत हिस्सा ग्रहण ग्रसित देखा जा सकेगा, यानी यह क्षेत्र आसमान में दिन में तारे दिखने की घटना का साक्षी बनेगा।

क्षेत्र के1 AM, 6H, 8H, 12H, 21MD, 6P, 9A, 59GB, 69GB इत्यादि गावों में इसकी विजिब्लिटी अधिक रहेगी। इसकी कवरेज के लिए बहुत से राष्ट्रीय स्तर के वैज्ञानिक व मीडिया की टीमे भी आ रही है। ऐसी घटनाएं समान्यत व्दबम पद स्पमिजपउम घटित होती है।

आज रात को 10 बजकर 11 मिनट पर सूतक लग जाऐगा, जिसके उपरान्त लोग आस्था के अनुसार क्रिया पद्धति का अनुसरण करेगें।

इस ऐतिहासिक क्षण पर खगोल विज्ञान के क्षेत्र में रूचि रखने वाले सभी विद्यार्थियों, क्षेत्रवासियों से अनुरोध है की इस खगोलीय घटना का अवलोकन करके सांइटिफिक टेंपर को बढ़ाने की दिशा में जागरूकता फैलाएं।

इस अदभूत घटना को विस्मरणीय बनाने एवं क्षेत्र में खगोलीय घटनाओं के अध्ययन को बढ़ावा देने के लिए संसदीय क्षेत्र में कोरोना कालखण्ड के बाद कई वैज्ञानिक सेमीनार और संबंधित इन्फ्रास्ट्रक्चर की उपलब्धता को सुनिश्चित किया जायेगा।

Tags : Union Minister of State, Arjun Ram Meghwal, astronomers, solar eclipse, Surya Grahan, सूर्यग्रहण 2020,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version