बीकानेर। बीकानेर संभाग के (Bikaner-Hanumangarh)हनुमानगढ़ जिले के पक्का सारणा में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री (Nitin Gadkari) नितिन गडकरी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना (National Highway Project) का शिलान्यास/राष्ट्र को 22 मई 2023 को 11 बजे समर्पण करेंगे। केंद्रीय मंत्री एक दिवसीय दौरे पर बीकानेर व हनुमानगढ़ जिलों की यात्रा पर रहेंगे।
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय से मिली जानकारी अनुसार केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री (Nitin Gadkari) नितिन गडकरी कल 22 मई को आएंगे। श्री गडकरी सोमवार शाम 4.15 बजे (Norangdesar Toll Plaza) टोल प्लाजा नौरंगदेसर जिला बीकानेर पहुंचेंगे तथा 4.20 बजे अमृतसर (Jamnagar Expressway) जामनगर एक्सप्रेसवे के मॉडल की प्रदर्शनी का दौरा करेंगे। वे 4.45 बजे (Amritsar-Jamnagar Expressway) अमृतसर जामनगर एक्सप्रेसवे का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।
यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
Tags : Nitin Gadkari, Ministry of Road Transport and Highways,Amritsar-Jamnagar Expressway,