बीकानेर। बीकानेर सांसद एवं कानून एवं न्याय मंत्री तथा केन्द्रीय संस्कृति एवम् संसदीय कार्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के जन्मदिन के पर सांसद सेवा केंद्र में युवा समर्थकों, दिशा कमेटी सदस्य ने साथ मिलकर जन्मदिन समारोह पूर्वक मनाया। इस दौरान सभी ने केंद्रीय मंत्री की लंबी आयु की कामना कर बधाई दी।
दिशा कमेटी के सदस्य दिल्लु खां कोहरी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री व बीकानेर सांसद ने पूरे लोकसभा क्षेत्र को देश ही नही दुनियंाभर में पहचान दिलाई है। खेत खलिहान, व्यापार जगत, हवाई सेवा सहित अन्य सेवाओं के विकास में अपार वृद्वि हुई है। वहीं बीकानेर का सासंद सेवा केंद्र हमेशा आमजन के लिए खुला रहता है, जहां से आमजन की समस्याओं को सुना जाता है और उनका समय पर निराकरण कराया जाता है।
इससे पूर्व सांसद सेवा केंद्र पर केक काटकर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया गया और बधाई दी गई। इस दौरान अब्दुल मजीद मुसेवाला, यासीन खान, सांसद सेवा केंद्र बीकानेर टीम जेठमल मेघवाल, राजा उपाध्याय, भवानी शंकर, ताराचंद, राकेश, विजयराज, संतोष कुमार, मोहमद इस्माईल छिपा बीकानेर सहित अन्य ग्रामीण व समर्थक उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने थडी पर बनाई चाय, सोशल मीडिया पर हो गई वायरल
Shani Dev ke Upay : शनिवार के दिन ये 5 काम मत करना, वरना लग जाएगी शनि की साढ़ेसाती
Tags : Arjun Ram Meghwal, Union Law Minister Arjunram Meghwal