बीकानेर। बीकानेर जिले (Bikaner) के नापासर पुलिसथाना (Napasar) क्षेत्र में दो सगी बहनों (Real Sisters ) ने मंगलवार देर शाम (Commited Suicide ) फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। दोनें बहनों का पोस्टमार्टम बुधवार को होगा। इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
नापासर पुलिसथानाधिकरी (Napasar SHO) जगदीश पांडार ने बताया कि नापासर कस्बे दो सगी बहने सरस्वती (18) व सरीता (13) पुत्री गोपाल छींपा, नारायण विहार कालोनी, नापासर, जिला बीकानेर अपने ही घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। एक बहन कमरें में फांसी के फंदे पर व दूसरी बरामदे बरामदे में लटकी हुई मिली। पुलिस को परिजनों ने इसकी जानकारी दी।
इनके घर से कोई सुसाइड नोट भी नही मिला। पुलिस व एफएसएल की टीम ने भी साक्ष्य जुटाए है। इनके माता पिता भी इस दौरान घर पर नही थे।
इस दौरान घर पर दोनों बहने के साथ भाई भी था। इनके पिता रेडिमेंट व सिलाई की दुकान चलाते है। जबकि मां नापासर में दुकान संभालती है।
पुलिस (Napasar Police) इस मामले की जांच कर रही है।