श्रीगंगानगर : सूरतगढ़ के पास सेना की जिप्सी पलटने से लगी आग, तीन जवानों की जलने से मौत

Breaking News

सूरतगढ़। श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ छतरगढ़ राजमार्ग (Suratgarh-Chhatargarh Highway) पर गुरूवार को (Indian Army)सेना के जवानों की जिप्सी (Gypsy)पलट कर गड्ढे में गिर गई, जिससे जिप्सी में आग लग गई और तीन जवानों की जलने से मौत गई  । जबकि पांच जवान गंभीर घायल हो। सभी जवान 47 एडी यूनिट भटिंडा के  है और महाजन में नियमित अभ्यास में भाग लेने आए थे।

राजियासर पुलिसथाना से मिली जानकारी अनुसार सेना की जिप्सी सूरतगढ़ छतरगढ़ रोड पर 330 RD के पास पलट गई और सड़क किनारे गड्डे में गिर गई। जिसमे सेना के तीन जवान जल गए। इसमें सेना के पांच जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें सूरतगढ़ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया।

इसहादसे के बाद राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस  खुलवाया।

सेना के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे है।

पुलिस जवानों की जानकारी जुटा रही है।

मुुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस हादसे पर शोक संवेदना व्यक्त की है।

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version