सूरतगढ़ में लैब टेक्निशियनों ने लिए 250 लोगों के कोरोना सेम्पल

Jaipur News, Latest News Jaipur Today, Jan Anusashan Week, Rajasthan imposes Covid-19 curfew, Rajasthan Corona Virus, Ashok gehlot,

– प्रतिदिन बढ़ती जा रही है कोरोना सेम्पल देने वालों की संख्या
सूरतगढ़। राजस्थान में बढ़ते कोरोना संक्रमण (Corona Virus) के चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लैब टेक्निशियनों की ओर से सोमवार के करीब 250 लोगों के सेम्पल (Corona test) लिए गए। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सेम्पलिंग के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। जिसे स्थानीय लैब टेक्निशियनों (Lab technicians) ने संभाला।

लैब टेक्निशियनों से मिली जानकारी अनुसार सीआरपीएफ में 59 व ट्रॉमा सेंटर में 190 सेम्पल लिए गए। सेम्पल के कार्य में लैब टेक्नीशियन सुखदेव सिंह व किशोर कुमार व सूरज, जीबी बाबू, सुरेन्द्र कौर व दान सिंह, मानव सेवा समिति से देव चन्द दैया (अध्यक्ष) की टीम सिद्धार्थ, यशवर्द्धन, पूनम, दिव्यशानु, शिवम मुंजाल, अजय जैन, आनन्द भारद्वाज एवं उपाध्यक्ष अशोक मखीजा, नरेंद्र कुमार शर्मा ने रजिस्ट्रेशन व सेम्पलिंग में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक सहयोग किया। इस अवसर पर डॉ. सुभाष महर्षि के दिशा निर्देशों से कार्य किया गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सेम्पलिंगकार्य के दौरान कोई गार्ड नही होने से भीड़ को नियंत्रित करने में काफी मशक्कत हुई। गत वर्ष नागरिक सुरक्षा विभाग के स्वंयसेवकों के सहयोग से व्यवस्था बन जाती थी। परन्तु कोरोना की दूसरी लहर के चलते सेम्पल देने वाले लोगों की संख्या में भी वृद्धि हुई है। इसके बावजूद अभी तक स्वंयसेवकों को सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए ड्यूटी नहीं लगाई गई है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (Government Hospital Suratgarh) के प्रभारी डॉ. विजय प्रकाश भादू ने पत्र के माध्यम से जिला कलेक्टर को स्वयंसेवकों ड्यूटी लगाने की मांग की हैं ताकि सोशल डिस्टेंसिग सुनिश्चित की जा सके।

दरअसल  राज्य सरकार (Rajasthan Government) ने कोरोना वायरस (Corona Virus)के संक्रमण के तेज रफतार को देखते हुए इसके प्रभावी नियंत्रण के लिए 19 अप्रेल सुबह 5 बजे से 3 मई 2021 तक पूरे राज्य में जन अनुशासन पखवाड़ा (Jan Anusashan Week) मनाने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम के उद्देश्य से संपूर्ण प्रदेश में 19 अप्रेल से 3 मई की प्रातः 5 बजे तक जन अनुशासन पखवाड़े के तहत विभिन्न गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय किया है।

More News : Corona test, Suratgarh News, Latest News Suratgarh Today, Jan Anusashan Week, Rajasthan imposes Covid-19 curfew, Rajasthan Corona Virus,  Government Hospital Suratgarh,



Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version