बीकानेर (Bikaner News)। जिले के सेरुणा पुलिसथानाधिकारी (Seruna Police Station SHO) की सेामवार सुबह हार्ट अटैक (Heart Attack) से मौत हेा गई। जिला पुलिस अधीक्षक (superintendent of police)ने इसकी पुष्टि की है।
सेरुणा पुलिसथाना से मिली जानकारी अनुसार थानाधिकारी गुलाम नबी (36)(Gulam Nabi)सुबह पैदल सैर (Morning Walk) करने निकले थे। इस दौरान वे अचानक दिल का दौरा पड़ने से गिर गए थे। जिन्हे बीकानेर के पीबीएम अस्पताल ले जाया गया जंहा चिकित्सकेां ने उन्हे मृत घेाषित कर दिया।
वंही सेरुणा सरपंच प्रतिनिधि एडवेाकेट रणवीर सिंह राठौड़ ने बताया कि सुबह करीब 7 बजे गांव से स्थानीय ग्रामीण का फोन आया कि नारसिसर रोड़ पर एक व्यक्ति सड़क पर उल्टा गिरा हुआ पड़ा है। जिस पर मैने पुलिसथानाधिकरी को फोन लगाया तो फोन रिसीव नही हुआ तो थाने में बात की। इसके बाद पुलिस जवान मौके पर पहुंचे तो थानाधिकारी गिरे हुए मिले। जंहा से उन्हे बीकानेर के पीबीएम अस्पताल ले गए जंहा चिकित्सकेां ने मृत घोषित कर दिया। थानाधिकारी प्रतिदिन सुबह नारसिसर रोड़ पर पैदल माॅर्निंग वाॅक पर जाय करते थे।
जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने दुःख जताते हुए कहा कि माॅर्निंग वाॅक पर निकले थे थानाधिकारी और हार्ट अटैक आ गया। वे ईमानदार व्यक्ति थे।
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन कुमार मीणा व सीओ पवन भदोरिया पीबीएम अस्पताल पहुंचे और इसकी जानकारी ली।
केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने शोक संवदेनाए प्रकट कर कहा कि शेरुणा थाने के थानाधिकारी गुलाम नबी के अकस्मात् निधन की सूचना दुखदायी है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे।
वे 6 माह से सेरुणा थाने में पदस्थापित थे और इससे पहले वे बीकानेर जिले में कई थानों में थानाप्रभारी रह चुके थे।
जलदाय एवं ऊर्जा एवं मंत्री डॉ. बी डी कल्ला ने बीकानेर जिले के सेेेरूणा पुलिस थाना प्रभारी गुलाम नबी के आकस्मिक इंतकाल पर शोक व्यक्त किया है।
डॉ. कल्ला ने अपने संवेदना संदेश में कहा कि मरहूम नबी का असामयिक निधन बीकानेर जिले और पुलिस महकमे के लिए बहुत दु:खद घटना है। डॉ. कल्ला ने परवरदिगार से उनकी रूह को जन्नत में आला मुकाम और परिजनों को यह आघात सहन करने के लिए सब्र फरमाने की दुआ की है।