कथा श्रवण से होती है आत्म बल की वृद्धि – सिद्धि कुमारी

Self-strength increases by listening to stories - Siddhi Kumari

Strength, stories, Siddhi Kumari, Bikaner, MLA, Princess Siddhi Kumari,

Self-strength increases by listening to stories - Siddhi Kumari

बीकानेर। बीकानेर (Bikaner) के पूर्व विधानसभा क्षेत्र के तिलकनगर, शिवा बस्ती, गंगाशहर में चल रही कथाओं में विधायक (Siddhi Kumari) सिद्धि कुमारी पहुंची और कथा में भाग लिया।

भक्ति से ही शक्ति का संचार

इस दौरान शिवाबस्ती में चल रही संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करने पहुँची विधानसभा क्षेत्र पूर्व से विधायक सिद्धि कुमारी ने कथा श्रवण करते हुए कहा कि भक्ति से ही शक्ति का संचार होता है। धार्मिक कथा श्रवण से आत्मबल का विकास होता हैं में सौभाग्यशाली हूँ की आपने मुझे ये अवसर दिया कथा वाचक बालव्यास, आरती रांकावत ने बीकानेर के राजपरिवार और माँ करनी के बीकानेर के लोगो पर आशीर्वाद का वर्णन करते हुवे बताया की ये धरा धर्म की धुरी हैं।

इस अवसर पर पार्षद बजरंग सौखल , गौरव चौधरी , दलीप जाखड़ हरिराम जाखड़ , सोन लाल सेन , चत्रभुज सेन , मांगीलाल मंगलाव , कानाराम मागर , रूप टाक , मनोज चायल , भँवर महाराज भगवानाराम माली , किशन जी लिम्बा , पवन महाराज , रघुनाथ चौधरी , मोहनलाल गोदारा , राजकुमार सोनी पुनमचंद गेदर , मूल जी , गेनाराम दैया , भँवर चौधरी ओम सोनी , आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स

Self-strength increases by listening to stories – Siddhi Kumari

बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के तिलकनगर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा व सत्संग

विधायक सिद्धि कुमारी ने लोगो से इन संस्कारों को अपने जीवन में उतारने की प्रेरणा दी कथा वाचक संतश्री हरिशरण महाराज ने संत महिमा का वर्णन किया। इस मौके पर महिलाओं ने विधायक का स्वागत किया व वार्ड में चल रहे कार्यों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर राधेस्याम सोनी कैलाश सोनी , श्रवण सोनी संदीप सोनी , रतनसिंह लूँनखा , पूजा जयश्री , पारुल , मोहिनीदेवी , हरिराम , गजानंद नाई , मोहन मारू , रूघनाथ सिंह , धर्मपाल आदि साथ रहें।

यह भी पढ़ें : Vastu Tips : वास्तु शास्त्र के अनुसार ही खरीदें नया घर या फ्लैट

Tags : Strength, stories, Siddhi Kumari, Bikaner, MLA,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version