बीकानेर। बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र की (MLA) विधायक (Siddhi kumari) सिद्धि कुमारी ने कहा कि पत्रकार (Journalist) विकट परिस्थिति में भी काम करते है, हर देश व समाज के हित के लिए हमेशा अग्रसर रहते है। विधायक मानवाधिकार एवं समाजिक कल्याण संघ द्वारा आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह को संबोधित कर रही थी।

यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स
उन्होने कहा कि जैसा कहा जाता हैं की प्रेस लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ होता है वैसे ही बीकानेर में सजग पत्रकारिता देखने को मिलती हैं। में उन पत्रकारों का सम्मान करती हूँ जो हर परिस्थिति में पत्रकारिता के साथ रहते हैं उनका हर एक पल लोगो को सजग करने का रहता हैं। पत्रकार समाज व सरकार के बीच सेतु का भी काम करते है।
संस्था के सहयोगी प्रेमरत्न जोशी ने बताया कि बीकानेर के अलग अलग श्रेणी के 35 पत्रकारों का सम्मान कर संस्था गौरवान्वित हैं।

सम्मान समारोह में प्रेस कल्ब के अध्यक्ष भवानी जोशी, संस्था से जुड़ी उषाकंवर ,दिव्या पुरोहित ,करणसिंह , मधु मंगेज ,ओम सोनी , पार्षद पुनीत शर्मा , मनोज बजाज , रामदेव अग्रवाल, उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : ज्योतिष के ये उपाय दिलाते है प्रतियोगी परीक्षा और नौकरी में सफलता
Tags : Journalist, critical, situation, Media, MLA,Siddhi kumari,