बीकानेर। बीकानेर -जोधपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाल के पास देर रात हुए स्कार्पियो के दो मोटरसाइिकल से टकराने पर चार जनों की मौत हो गई। मृतकों में दो सगे भाई थे। चारों मृतक नाल के रहने वाले थे। हादसे में मोटरसाइकिल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
नाल पुलिसथानाधिकारी विकास बिश्नोई ने बताया कि नाल के पास देर रात 2 बजे तेज रफतार स्कार्पियों गाड़ी ने दो मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसमें तीन जनों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक जने ने पीबीएम अस्प्ताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। चारों युवक दो मोटरसाइिकल से वापिस घर लौट रहे थे,तभी स्कार्पियों ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद स्कार्पियों चालक मौके से फरार हो गया।
उन्होने बताया कि पुलिस ने चारों की पहचान राहुल मेघवाल (19),चोरूराम मेघवाल (24), कोजूराम मेघवाल (17) तथा ओमप्रकाश मेघवाल (23) निवासी नालबड़ी, बीकानेर के रुप में की है। चारों कैटरिंग का काम करते थे।
पुलिस ने चारों मृतकों के शव देर रात पीबीएम की मोर्चरी में रखवाए जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।
पुलिस ने स्कार्पियों चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।