बीकानेर। बीकानेर के नयाशहर पुलिसथाना क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर (Satta) जुआ खेलते हुए नौ जनों को गिरफतार किया है। पुलिस ने इनके पास से ताश व नकदी बरामद की है।
नयाशहर पुलिसथाना से मिली जानकारी अनुसार बंगला नगर (Bangla Nagar, Bikaner) क्षेत्र में कुछ लोगों के द्वारा जुआ खेलने की सूचना मिली थी।
Satta Matka King : सट्टेबाजी से रोजाना 1 करोड़ कमाने वाला मटका किंग रतन खत्री, जिसके मटके की चमक आज भी जारी
जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजू राजपूत, सचिन राजपूत, युसूफ खान, मुराद खान, शमशेर खान, पप्पूसिंह राजपूत, पारसमल मेघवाल, केशुराम, हनीफ हुसैन को करणी माता मंदिर, बंगला नगर, बीकानेर के पास से जुआ खेलते हुए पकड़ा।
पुलिस ने इनके पास से ताश व 13 हजार 850 रुपए की नकदी बरामद की है। पुलिस ने इनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
Tags : Satta,Satta Matka,chitka matka,