बीकानेर। बीकानेर नगर विकास न्यास (Bikaner UIT) द्वारा सैटेलाइट (Satellite) और जीपीएस तकनीक (GPS technology) का उपयोग करते हुए ‘लैण्ड बैंक’ (Land Bank) पर निगरानी रखी जाएगी। नगर विकास न्यास (UIT) की इस पहल से अतिक्रमण के मामलों में कमी आएगी। इसके लिए ‘लैण्ड बैंक’ का सम्पूर्ण रिकाॅर्ड (Land Bank Record) अपडेट किया जाएगा।
इससे न्यास की सम्पूर्ण भूमि की ऑनलाइन जानकारी न्यास अभियंताओं के पास रहेगी और किसी व्यक्ति द्वारा इस पर अतिक्रमण किए जाने की तत्काल सूचना मिल सकेगी।
Bikaner UIT’s ‘Land Bank’ : बीकानेर में‘भुवनेश्वर माॅडल’ से होगा सर्वे
न्यास ट्रस्ट की बैठक में जिला कलक्टर और ट्रस्ट अध्यक्ष भगवती प्रसाद कलाल ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ‘भुवनेश्वर माॅडल’ की तर्ज पर न्यास क्षेत्र की सम्पूर्ण जमीन का सर्वे आधुनिक तकनीकी से किया जाएगा। ऐसा होने के बाद यदि भूमाफियाओं द्वारा किसी जमीन पर अतिक्रमण किया जाता है, तो इसकी तत्काल जानकारी मिल जाएगी।
उन्होंने बताया कि न्यास के समस्त रिकाॅर्ड्स का डिजिटाइजेशन भी किया जाएगा। इससे न्यास के प्रत्येक डाॅक्यूमेंट संरक्षित होगा तथा संबंधित कार्मिकों की जवाबदेही भी निर्धारित की जा सकेगी।
यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
जवाहर कला केन्द्र की तर्ज पर बीकानेर में बीकानेर कल्चरल क्लब नाम से कला संस्थान की होगी स्थापना
जिला कलक्टर ने बताया कि जवाहर कला केन्द्र की तर्ज पर बीकानेर में बीकानेर कल्चरल क्लब नाम से कला संस्थान की स्थापना की जाएगी। यह बीकानेर के कलाकारों, युवाओं को प्रशिक्षण और प्रदर्शन के लिए एक मंच मिल सकेगा। उन्होंने इसके लिए भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए।
नगरीय विकास विभाग को ये भेजे जाएंगे प्रस्ताव
बैठक में क्रिश्चियन समुदाय के ग्रेव यार्ड के लिए चकगर्बी में भूमि आवंटन के अनुमोदन, न्यास के दो मुंशियों को कनिष्ठ सहायक के पदों पर आमेलित करने, राजस्थानी भाषा सहित्य एवं संस्कृति अकादमी को निःशुल्क भूमि आवंटन का प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाने, दीनदयाल सर्किल पर राजकीय भूमि का निःशुल्क आवंटन पुलिस विभाग को करने, हज हाउस के लिए भूमि आवंटन के लिए एसटीपी से राय लेने, मांड गायकी संस्थान के भूमि आवेदन के स्वीकृति के प्रस्ताव नगरीय विकास विभाग को भेजने पर चर्चा हुई।
इसी प्रकार अग्रवाल चेतना समाज समिति, श्री पीपा क्षत्रिय समाज, श्री विश्वकर्मा मंदिर एवं सत्संग भवन सम्पति प्रन्यास को भूमि आवंटित करने के संबंध में भी निर्णय लिया गया।
इसी प्रकार रांकावत देशस्थ ऋग्वेदी ब्राह्मण महासभा को गुरुकुल आश्रम के लिए निःशुल्क भूमि आवंटन तथा खत्री मोदी समाज समिति को अतिरिक्त भूमि आवंटन के प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाने का निर्णय लिया गया। इसी प्रकार बीकानेर प्रेस क्लब के लिए भूमि आरक्षित करने तथा अशोक नगर में फेसिलिटी की जमीन में श्मशान के लिए भूमि आरक्षित करने का निर्णय लिया गया।
यह भी पढ़ें : Personal Loan : जल्दी करें 5 मिनट में ये बैंक दे रहा 10 लाख रुपये का पर्सनल लोन
भूमि आवंटन करवाने पर होगा विचार विमर्श
जिला कलक्टर ने पुराना जेल परिसर की भूमि के ब्लाॅक डी स्थित भूखंडों तथा रीको रोड 5 के दो स्केडर्ट प्लाॅट की नीलामी नियमानुसार प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार गंगाशहर में चांदमल बाग क्षेत्र में सब्जी मंडी बनाने, मुस्लिम समाज के लिए चकगर्बी में कब्रिस्तान के लिए भूमि आवंटन करवाने पर भी विचार विमर्श किया गया।
बैठक में ये रहे उपस्थित
बैठक में नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा, नगर निगम आयुक्त केसरलाल मीणा, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित, सावर्जनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मुकेश गुप्ता, सीनियर टाउन प्लानर मनीष कुमार सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : ज्योतिष के ये उपाय दिलाते है प्रतियोगी परीक्षा और नौकरी में सफलता
Tags : Bikaner UIT, Bikaner UIT Land Bank, Bikaner UIT Land, GPS technology, Satellite, Rajasthan Land Bank,