बीकानेर। बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ में कोरोना संक्रमण (Corona Virus) के चलते राष्ट्रीय लोकतांत्रित पार्टी (RLP) के युवा नेता जेठाराम जाखड़ (Jetha Ram Jakhar) की मंगलवार देर रात को कोरोना से निधन हो गया। वे 40 वर्ष के थे।
उनके पारिवारिक सदस्य ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ तहसील (Sri Dungergarh) के बिग्गा रामसरा गांव के जेठाराम जाखड़ (42) सुजानगढ़ में उप चुनाव (Sujangarh By Election) के दौरान कोरोना (Corona Virus) से संक्रमित हो गए थे। जिनका इलाज बीकानेर के पीबीएम चिकित्सालय (PBM Hospital, Bikaner) में चल रहा था।
पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार
राष्ट्रीय लोकतांत्रित पार्टी (Rashtriya Loktantrik Party) के युवा नेता जेठाराम जाखड़ के पैतृक गांव बिग्गाबास रामसरा में उनका अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकाल के साथ कर दिया गया है।
उनके निधन पर पार्टी व अन्य लोगों ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की है।
बेनीवाल ने जताई सवेंदनाए
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सयोंजक व नागौर सांसद व हनुमान बेनीवाल ने संवेदनांए व्यक्त करते हुए कहा कि बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के बिग्गा बास रामसरा गांव के निवासी,राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी परिवार के सदस्य,पार्टी की जिला कार्यकारिणी के मजबूत स्तम्भ जेठाराम जाखड़ का आकस्मिक निधन हो जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। जेठाराम के इलाज के दौरान लगातार चिकित्सको के संपर्क में था,डॉक्टरों ने भी पुरा प्रयास किया परन्तु जेठाराम आखिर कोरोना से जंग हार गए। ईश्वर स्व.जेठाराम की आत्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान प्रदान करे,मेरी संवेदनाएं दिवगंत के परिजनों के साथ है।
श्री डूंगरगढ़ @RLPINDIAorg के ब्लॉक अध्यक्ष जेठाराम जी जाखड़ कोरोना वायरस से लड़ते हुए जंग हार गए।
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और अपने चरणों में स्थान प्रदान करें! परिवारजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें! नमन🙏
ॐ शांति 😭— RLPIND (@RLPIND) May 12, 2021
More News : Bikaner samachar, Jetha Ram Jakhar, Jetha Ram Jakhar passed away, Jetha Ram Jakhar died, RLP Jetha Ram Jakhar, Jetha Ram Jakhar LATEST News, RLP Party News, CoronaVirus, Jetha Ram Jakhar Sri Dungergarh, Jetha Ram Jakhar dungergarh News, Dungergarh news, Rashtriya Loktantrik Party,