राजस्थान में प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन (कक्षा- 5), 2023 का परीक्षा परिणाम जारी, बालिकाएं रही अव्वल

RBSE 5th Result 2023 : Education Minister RBSE Declared 5th Result 2023, How to Check RBSE Result

RBSE 5th Result 2023, RBSE 5th Result, RBSE 5th Result news, RBSE 5th Result update, How to check RBSE 5th Result, RBSE result, rajshaladarpan, rajshaladarpan news, How to check RBSE 5th Result, raj shala darpan, raj shala darpan news,

RBSE 5th Result 2023 : Education Minister RBSE Declared 5th Result 2023, How to Check RBSE Result

बीकानेर। प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन (कक्षा- 5), 2023 का परीक्षा परिणाम (Class 5th Result 2023) गुरूवार को शिक्षा मंत्री डॉ. बी डी कल्ला (Dr.B.D.Kalla) द्वारा भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में जारी किया गया। डॉ कल्ला ने बताया कि परीक्षा परिणाम 97.30 प्रतिशत रहा।

RBSE 5th Result 2023 : राजस्थान में 14,68,130 परीक्षार्थी हुए सम्मिलित

प्रदेश में इस परीक्षा में कुल 14,68,130 (चौदह लाख अड़सठ हजार एक सौ तीस) परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिसमें 7,67,357 छात्र एवं 7,00,772 छात्राएं पंजीकृत थी। परीक्षा में सर्वाधिक संख्या में परीक्षार्थी 1,28,687 (एक लाख अठाईस हजार छः सौ सतासी) जयपुर जिले से शामिल हुए जबकि न्यूनतम संख्या में परीक्षार्थी 19.131 (उन्नीस हजार एक सौ इकतीस) जैसलमेर जिले से शामिल हुए।

राजस्थान : अब अभिभावक वाट्सएप पर भी भेज सकेंगे ‘आरटीई‘ से संबंधित शिकायतें

RBSE 5th Result :कक्षा- 5 में  14.28.553 परीक्षार्थी उत्तीर्ण

कुल सम्मिलित परीक्षार्थियों में से 14.28.553 (चौदह लाख अठाईस हजार पांच सौ तिरपन) परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए है जिसमें से 7,45,316 छात्र तथा 6,83,237 छात्राएं उत्तीर्ण घोषित की गई। परीक्षा में ग्रेडिंग प्रणाली का प्रावधान है। कुल सम्मिलित परीक्षार्थियों में से 2,71,679 (दो लाख इकहतर हजार छः सौ उनयासी) परीक्षार्थियों ने ए ग्रेड, 7.77.769 (सात लाख सतहतर हजार सात सौ उनहतर) परीक्षार्थियों ने बी ग्रेड, 3,68,817 (तीन लाख अडसठ हजार आठ सौ सत्रह) परीक्षार्थियों ने सी ग्रेड 10,288 (दस हजार दो सौ अठ्यासी) परीक्षार्थियों ने डी ग्रेड प्राप्त किया तथा 37,092 (सैतीस हजार बानवे) परीक्षार्थी पूरक घोषित हुए है। कुल 2485 परीक्षार्थियों का विविध कारणों से परिणाम रोका गया है जिसे बाद में जारी किया जाएगा। परीक्षा में अनुतीर्ण का प्रावधान नहीं है. अतः पूरक घोषित परीक्षार्थियों को पूरक परीक्षा के पश्चात आगामी कक्षा में क्रमोन्नत किया जाएगा।

कुल परीक्षा परिणाम 97.30 प्रतिशत रहा तथा वर्ष 2022 की 5 वीं परीक्षा का परिणाम 95.37 रहा था।

परीक्षा परिणाम जारी करने के बाद शिक्षा मंत्री ने उत्तीर्ण विद्यार्थियों को

बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। डॉ कल्ला ने कहा कि परीक्षा परिणाम में बालिकाएं अव्वल रही हैं, छात्रों का परीक्षा परिणाम भी गत वर्ष की तुलना में बेहतर रहा है। शिक्षा मंत्री ने परीक्षा परिणाम जारी करने के बाद पांचवी कक्षा के छात्र निशांत नाथ बीकानेर एवं फैज़ अंसारी से दूरभाष पर बात कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

डॉ कल्ला ने विद्यार्थियों को समय प्रबंधन करने, खेल कूद गतिविधियों से जुड़ने और मोबाइल से दूर रहने की अपील की। परीक्षा परिणाम शाला दर्पण पोर्टल के 5वीं -8वीं पेज के रिजल्ट टैब में उपलब्ध रहेगा।

यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन

Tags : RBSE 5th Result 2023, RBSE 5th Result, raj shala darpan,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version