PTET : राजस्थान के 33 जिलों में 8 सितंबर को होगी पीटीईटी प्रवेश परीक्षा

Rajasthan PTET Exam 2021 on 8th September 2021

Rajasthan PTET 2021 Exam , ptet, bed, exam, ptet 2021, b.ed, ptet exam date, ptet admit card, ptet admit card download, PTET Result,

Rajasthan PTET 2021 Exam on 8th September 2021

Rajasthan PTET Exam 2021 : बीकानेर। राजकीय डूंगर महाविद्यालय द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय पीटीईटी परीक्षा 8 सितम्बर ( PTET Exam 2021 ) को आयोजित की जावेगी।

PTET Exam 2021 : 33 जिलों के लगभग 2000 परीक्षा केन्द्रों पर होगी परीक्षा

पीटीईटी परीक्षा समन्वयक डॉ. जी.पी.सिंह ने बताया कि चार वर्षीय बीएबीएड एव बीएससी.बीएड. तथा दो वर्षीय बी.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए प्रदेश के 33 जिलों के लगभग 2000 परीक्षा केन्द्रों पर दोपहर 11 से 2 बजे तक यह परीक्षा आयोजित होगी।

उन्होनें बताया कि इस वर्ष डेढ़ लाख सीटों पर प्रवेश हेतु लगभग छह लाख अथ्यर्थी (PTET 2021 Exam) परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं। जिन्हें लगभग 1445 महाविद्यालयों में प्रवेश दिया जावेगा।

डॉ. सिंह ने बताया कि अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र पीटीईटी (PTET 2021 Exam) की अधिकृत वेबसाईट www.ptetraj2021.comwww.ptet2021.org  एवं  www.ptetraj2021.net  से डाउनलोड कर सकते हैं।

उन्होनें PTET 2021 Exam अभ्यर्थियों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने हेतु वे अपना फोटो पहचान पत्र, आवेदन की प्रति एवं फीस चालान की प्रति भी साथ ही रखें। साथ ही एक नवीनतम रंगीन फ़ोटो भी साथ लाना आवश्यक होगी।

समन्वयक डॉ. सिंह ने कहा कि PTET 2021 Exam परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन हेतु सभी जिलों में जिला समन्वयक, जिला पर्यवेक्षक एवं केन्द्राधीक्षक को परीक्षा के सफल संचालन एवम कोविड-19 संबंधी दिशा निर्देशों की पालना सख्ती से करने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं।

PTET : फेक वेबसाइट से सावधान रहने की अपील

डॉ. सिंह ने अभ्यर्थियों से (PTET) फेक वेबसाइट से सावधान रहने की अपील की।

डाॅ. सिंह ने बताया कि (PTET Exam 2021) परीक्षा 8 सितम्बर को आयोजित की जावेगी।

 

More news : Rajasthan PTET Exam 2021  , ptet, bed, exam, ptet 2021, b.ed, ptet exam date, ptet admit card, ptet admit card download, PTET Result,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version