Rajasthan police : बीकानेर। बीकानेर जिले के कानिस्टेबल भर्ती 2019 (Rajasthan police constable Bharti 2019) में कानिस्टेबल सामान्य/ड्राईवर/कानिस्टेबल उत्कृष्ट खेल कोटा के पद पर चयनित अभ्यार्थियों को नियुक्ति मिलेगी। इसकी जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा ने दी है।
कानिस्टेबल भर्ती 2019 जिला बीकानेर में अंतिम रूप से कानिस्टेबल सामान्य/ड्राईवर/कानिस्टेबल उत्कृष्ट खेल कोटा के पद पर चयनित 91 अभ्यार्थियों में से कानि सामान्य के पद के 75, कानिस्टेबल ड्राईवर के 10 एवं उत्कृष्ट खेल कोटा के 01 अभ्यर्थी का सत्यापन पूर्ण व सही पाये जाने पर नियुक्ति आदेश 12 जुलाई को सम्पूर्ण औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद नियुक्ति आदेश जारी किया गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभ्यर्थी अपनी कोविड-19 की नेगेटिव जांच रिपोर्ट (72 घण्टे से पूर्व की नहीं हो) सहित एवं मैस एडवांस व अन्य सम्पूर्ण तैयारी के साथ 19 जुलाई तक रिजर्व पुलिस लाईन बीकानेर में अपनी उपस्थिति देना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने बताया कि अपनी नियुक्ति (Rajasthan police constable Bharti 2019) आदेश राजस्थान पुलिस की वैबसाईट पर अवलोकन कर सकते है।
More News : Rajasthan police, rajasthan police result , Bikaner Police , police constable,