बीकानेर। सदर पुलिसथाना क्षेत्र में सोमवार को भारतीय सेना के जवान ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने जवान का शव पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
सदर पुलिसथाना से मिली जानकारी अनुसार सेना के लेफिटनेंट कर्नल दुष्यंत ने लिखित रिपोर्ट दी कि सेना के छावनी परिसर में जवान ने पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक जवान सुबराता माना,(23) निवासी शंखमंडल, तहसील खड़गपुर, जिला पश्चिमी मदिनीपुर पश्चिमी बंगाल का रहने वाला है।
पुलिस ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का पता नही चल पाया है। मृतक जवान के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। सदर पुलिसथाना के सीआई महावीर बिश्नोई इसकी जांच कर रहे है।