बीकानेर। बीकानेर -जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार रात बोलेरो जीप व ट्रक में आपसी भिड़ंत में जामसर पुलिसथाना के एएसआई की मौत हो गई। इस हादसे की सूचना पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुचें और मामले की जानकारी ली। एएसआई की ड्यूटी कतरियासर मेले में लगी हुई थी। इस हादसे की सूचना पर पुलिस विभाग में शोक की लहर छा गई।
जिला पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बीकानेर -जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नौरंगदेशर के पास रास्ते में खराब खड़े ट्रक से बोलेरो जीप टकरा गई। जिसमें जामसर पुलिसथाना के एएसआई सूरजाराम जांदू गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्हे आबकारी विभाग का गश्ती दल पीबीएम अस्पताल ले गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। एएसआई जांदू की की कतरियासर मेले में ड्यूटी लगी हुई थी। जांदू अणखीसर गांव के रहने वाले थे। अभी जामसर पुलिसथाना में एएसआई के पद पर कार्यरत थे।
हादसे में बोलेरो जीप बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बोलेरो में फसे एएसआई को स्थानीय नागरिकों की मदद से निकाला गया। हादसे के बाद ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया वहीं चालक मौके से फरार हो गया।
जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, सीओ शालिनी बजाज सहित अनेक अधिकारी भी देर रात अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली।
बिजली के करंट से बचाएगी सेफआन पावर प्यूरिफाई डिवाइस, हर साल बचेंगी हजारों जिंदगियां
Tags : Jamsar Police Station, Bikaner to jaipur Road, Accident, PBM Hospital,