बीकानेर जिले में छिटपुट घटनाओं के बीच मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सपंन्न, मतदाताओं में रहा भारी उत्साह

Rajasthan Election 2023 Voting in Bikaner district

Rajasthan Assembly Election Live Updates,Bikaner voting , Rajasthan,Rajasthan live news,Rajasthan news live updates,rajasthan election 2023,rajasthan election 2023 live updates,

Rajasthan Election 2023 Voting in Bikaner district

बीकानेर। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीकानेर जिले के सातों विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में शनिवार को मतदान छिटपुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्ण ढंग से सपंन्न हो गया।
सांय 6 बजे तक अभी तक 7055.06 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस बार जिलेभर के युवाओं में खासकर मतदान के प्रति उत्साह है। मतदान स्थल पर मतदाताओं ने खाजूवाला, श्रीडूंगरगढ़ में पौधारोपण भी किया। वहीं मतदान स्थल पर युवा मतदाताओ को प्रमाण पत्र और सेल्फी जोन भी आकर्षित कर रहा है। बीकानेर जिले में सात विधानसभा क्षेत्रों में 76 उम्मीदवार मैदान में थे।

बीकानेर पूर्व सीट पर सांय 6 बजे तक 65.61, बीकानेर पश्चिम 73.06, श्रीडूंगरगढ़ 73.38, खाजूवाला 72.94, कोलायत 73.79, लूणकरनसर 64.62, नोखा 67.55 प्रतिशत मतदान हुआ।

जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही। उन्होंने बताया कि सुरक्षा पुख्ता इंतजाम किए गये।
6 बजे तक कतारों में लगे मतदाताओं को वोट दिलवाना सुनिश्चित किया गया।

Rajasthan Election 2023 Voting in Bikaner district

दिव्यांग मतदाताओं ने किया सुगमता से मतदान

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र तक आने जाने की विशेष व्यवस्थाएं की गई। दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक लाने व ले जाने की व्यवस्था के चलते बड़ी संख्या में दिव्यांग मतदाता आसानी से अपने वोट का प्रयोग करने पहुंचे। मतदाताओं ने मतदान केन्द्रों पर बने सुविधा केन्द्रों में पहुंच मार्गदर्शन लिया।

चैकपोस्ट और नाकेबंदी की पुख्ता व्यवस्था

जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि निष्पक्ष और निर्भीक मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे । पुलिस के साथ समन्वय करते हुए जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्रों में सभी बूथ लेवल तक निगरानी प्लान तैयार कर उसके अनुरूप मानिटरिग की गई।

820 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग के जरिए हुई निगरानी

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले के 820 मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग के जरिए नजर रखी गई। सेक्टर अधिकारी, एरिया मजिस्ट्रेट और माइक्रो आब्जर्वर के इनपुट्स के आधार पर आवश्यक निर्देश दिए गए। जिले के किसी भी विधानसभा क्षेत्र में किसी प्रकार की अप्रिय घटना का समाचार नहीं है।मतदाताओं ने बिना किसी डर के निर्भीक होकर अपने मत का प्रयोग किया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि संवेदनशीलता रखने वाले कुछ क्षेत्रों वलनरेबल हेमलेट और क्रिटिकल मतदान केंद्रों के आसपास में विशेष निगरानी रखी गई।
सभी महत्वपूर्ण मार्गो पर चैकपोस्ट बनाकर नाकेबंदी की व्यवस्था की गई।संदिग्ध वाहनों को रोककर पूछताछ की गई।

एकीकृत नियंत्रण कक्ष से की गई व्यवस्थाओं की निगरानी

जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि एकीकृत नियंत्रण कक्ष के माध्यम से निर्वाचन संबंधी विभिन्न व्यवस्थाओं की निगरानी की गई । यहां सी विजिल एप, 1950, मीडिया सेंटर, आदर्श आचार संहिता, इलेक्शन सेल, वेबकास्टिंग सेल बनाए गए।
जिनके माध्यम से व्यवस्थाओं पर निगरानी कर आवश्यक समन्वय किया गया ।

रंग-बिरंगे पारम्परिक परिधानों में पहुंची महिलाएं

जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों में महिला मतदाताओं में मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पारम्परिक रंग-बिरंगे परिधानों में सजी-धजी महिलाएं मतदान केन्द्रों पर पहुंची और अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
पलाना में बूथ पर महिला मतदाताओं की लंबी कतार दिखी। देशनोक, नोखा, डूंगरगढ़ नगर पालिका में भी मतदान शांतिपूर्ण रहा।

मॉक पोल कर किया संतुष्ट

जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि मतदान से पूर्व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष
मॉकपाल करवाई गई। इसके बाद 7 बजे से मतदान प्रकिया शुरू कर दी गई।

Rajasthan Election 2023 Voting in Bikaner district

फर्स्ट टाइम वोटर में रहा विशेष उत्साह

इस विधानसभा चुनाव में पहली बार मत की पात्रता हासिल करने वाले फर्स्ट टाइम वोटर्स के बीच मतदान को लेकर विशेष उत्साह देखा गया। बड़ी संख्या में इन वोटर्स ने लाइनों में लगकर मताधिकार का प्रयोग किया।

रेवेन्यू गेस्ट हाउस से बूथ में वोट देने पहुंची हर्षिका ने पात्रता प्राप्त करने के बाद पहली बार अपने मत का प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि संविधान ने उन्हें जो हक दिया है उसका प्रयोग कर उन्हें लोकतंत्र की अहमियत की अनुभूति हुई है।

बीमार होने के बावजूद निभायी मतदान की जिम्मेदारी

मुरलीधर व्यास कालोनी निवासी इंदु हर्ष बीमार होने के बावजूद मताधिकार का प्रयोग करने से खुद को रोक नहीं सकी। अपने बेटे के साथ मतदान करने पहुंची इंदु हर्ष ने बताया कि उनकी हाल ही में चिकनगुनिया और डेंगू की जांच पोजिटिव पाई गई। उन्होंने बताया कि वोट की पात्रता हासिल करने के बाद से अब तक हर चुनाव में उन्होंने मत का प्रयोग किया था। इस बार बीमारी के कारण वह चलकर मतदान केंद्र नहीं जा सकी। उनके पुत्र ने व्हील चेयर पर बिठा कर उनके मताधिकार का प्रयोग करवाया।

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version