जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान जारी है, अभी तक 68.24 प्रतिशत मतदान हुआ है। प्रदेश के युवाओं में खासकर मतदान के प्रति उत्साह है। मतदान स्थल पर मतदाताओं ने बीकानेर जिले में पौधारोपण भी किया। वहीं मतदान स्थल पर युवा मतदाताओ को प्रमाण पत्र और सेल्फी जोन भी आकर्षित कर रहा है।
राजस्थान में अब तक हुए मतदान का प्रतिशत
राजस्थान में 5 बजे तक मतदान का प्रतिशत 68.24 प्रतिशत
बीकानेर 66.57 प्रतिशत
हनुमानगढ़ 75.75 प्रतिशत
श्रीगंगानगर 72.09 प्रतिशत
अजमेर 65.75 प्रतिशत
अलवर 69.71 प्रतिशत
बांसवाड़ा 72.49 प्रतिशत
बारां 73.12 प्रतिशत
बाड़मेर 69.58 प्रतिशत
भरतपुर 67.26 प्रतिशत
भीलवाड़ा 68.39 प्रतिशत
बूंदी 70.40 प्रतिशत
चितौड़गढ़ 69.68 प्रतिशत
चुरु 70.22 प्रतिशत
दौसा 67.29 प्रतिशत
धौलपुर 74.11 प्रतिशत
डूंगरपुर 65.86 प्रतिशत
जयपुर 69.22 प्रतिशत
जैसलमेर 76.57 प्रतिशत
जालौर 64.10 प्रतिशत
झालावाड़ 73.37 प्रतिशत
झुंझुनू 68.00 प्रतिशत
जोधपुर 64.32 प्रतिशत
करौली 65.20 प्रतिशत
कोटा 70.02 प्रतिशत
नागौर 66.73 प्रतिशत
पाली 60.71 प्रतिशत
प्रतापगढ़ 73.36 प्रतिशत
राजसमंद 66.75 प्रतिशत
सवाईमाधोपुर 65.33 प्रतिशत
सीकर 68.48 प्रतिशत
सिरोही 63.62 प्रतिशत
टोंक 68.78 प्रतिशत
उदयपुर 64.98 प्रतिशत
राजस्थान में 3 बजे तक मतदान का प्रतिशत 55.63 प्रतिशत
बीकानेर 54.246 प्रतिशत
हनुमानगढ़ 61.64 प्रतिशत
श्रीगंगानगर 58.34 प्रतिशत
अजमेर 52.62 प्रतिशत
अलवर 58.13 प्रतिशत
बांसवाड़ा 59.76 प्रतिशत
बारां 61.05 प्रतिशत
बाड़मेर 56.92 प्रतिशत
भरतपुर 54.85 प्रतिशत
भीलवाड़ा 54.70 प्रतिशत
बूंदी 57.03 प्रतिशत
चितौड़गढ़ 55.49 प्रतिशत
चुरु 56.17 प्रतिशत
दौसा 53.52 प्रतिशत
धौलपुर 62.75 प्रतिशत
डूंगरपुर 54.18 प्रतिशत
जयपुर 55.75 प्रतिशत
जैसलमेर 63.48 प्रतिशत
जालौर 52.23 प्रतिशत
झालावाड़ 60.47 प्रतिशत
झुंझुनू 55.73 प्रतिशत
जोधपुर 52.48 प्रतिशत
करौली 53.61 प्रतिशत
कोटा 56.35 प्रतिशत
नागौर 54.25 प्रतिशत
पाली 49.79 प्रतिशत
प्रतापगढ़ 60.11 प्रतिशत
राजसमंद 54.88 प्रतिशत
सवाईमाधोपुर 53.27 प्रतिशत
सीकर 55.98 प्रतिशत
सिरोही 53.55 प्रतिशत
टोंक 57.29 प्रतिशत
उदयपुर 53.28 प्रतिशत
Tags : Rajasthan Assembly Election Live Updates, Rajasthan Election 2023