खाजू्वाला/बीकानेर। बीकानेर जिले (Bikaner District) के (Chhatargarh police station) छतरगढ़ पुलिसथाना के विरोध में ग्रामीणों ने थाने के आगे घेराव कर पुलिस पर आमजन को परेशान व झूठे मुकदमे दर्ज करने का आरोप लगाते हुवे प्रदर्शन किया। वही ग्रामीणों की लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुवे पुलिस ने विशेष जाब्ता भी तैनात किया।
इस दौरान प्रदर्शनकारी शेरपुरा गांव के खेराज राम जाखड़ ने बताया कि छतरगढ़ पुलिसथानाधिकारी व तीन अन्य पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग की जा रही है। इसके साथ ही इन पर मामला भी दर्ज हो। इन अधिकारियेां के द्वारा भाजपा नेताअेां के फार्म पर पार्टी की जाती है। इनके द्वारा पुलिस, सामूहिक दुष्कर्म, नशीले पदार्थों की बिक्री इत्यादि के झूठे मामले लोगों पर दर्ज कराए जा रहे है।
छतरगढ़ थानाधिकारी सहित तीन पुलिसकर्मी पर किसानों व आमजन पर शराब तस्करी व बलात्कार के झूठे मुकदमे दर्ज करने का आरोप लगाते हुवे आज ग्रामीणों ने थाने के आगे धरना लगा नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।
मौके पर प्रदर्शनकारियेां को संबोधित करते हुए नेताअेां ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाए। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया।
इस दौरान ग्रामीणों ने जानकारी देते हुवे बताया कि स्थानीय पुलिस अधिकारी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ शराब पार्टियंा कर आमजन को परेशान कर रही है। उन्होने पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुवे आरोपी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग की। इस दौरान ग्रामीणों ने कोरोना गाइडलाइन का पालन नही किया। मास्क तथा सामाजिक दूरी का भी अधिकतर लोगो ने पालन नही किया। इस विषय को लेकर उपखण्ड अधिकारी सीता शर्मा व पुलिस वृताधिकारी देवानंद को ज्ञापन सौंपा।